सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mirzapur News ›   District-level designated officer will hear the grievances of the villagers

Mirzapur News: जिलास्तरीय नामित अधिकारी सुनेंगे ग्रामीणों की फरियाद

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Wed, 03 Dec 2025 01:43 AM IST
विज्ञापन
District-level designated officer will hear the grievances of the villagers
विज्ञापन
मिर्जापुर। प्रत्येक विकास खंंड के दो-दो ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को आयोजित ग्राम चौपाल अब ग्राम प्रधान और सचिवों के भरोसे नहीं बल्कि जिले से नामित नोडल अधिकारी की उपस्थिति में ग्रामीणों की फरियाद सुनी जाएगी। पहले इस आयोजन में ब्लॉक में बैठे जिम्मेदार अफसर को कौन कहे ब्लॉक के अन्य विभागों के अधिकारी तक चौपाल में जाने से कतराते थे। चौपाल आयोजन के नाम पर सचिव और ग्राम प्रधान कुछ मनरेगा मजदुरों को बिठाकर फोटो लेकर चलते बनते थे। अमर उजाला ने इस मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी ने पांच दिसंबर शुक्रवार को आयोजित ग्राम चौपाल के लिए जनपदस्तरीय अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया है। जो चौपाल में उपस्थित होकर ग्रामीणों की फरियाद सुनेंगे। पांच दिसंबर को आयोजित ग्राम चौपाल में छानबे ब्लॉक के किशुनपुर में उपायुक्त श्रम रोजगार, मनिकठी में उपायुक्त स्वत: रोजगार, सिटी ब्लॉक के पड़रा हनुमान में परियोजना अधिकारी डूडा, लोहंदीकला में परियोजना निदेशक डीआरडीए, हलिया ब्लॉक के पटपरा में जिला पंचायत राज अधिकारी, बेलाही मेें जिला विद्यालय निरीक्षक। जमालपुर ब्लॉक के महुली में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, धुरिया में जिला पूर्ति अधिकारी, कोन ब्लॉक के बल्लीपरवा में समाज कल्याण अधिकारी, हुसैनीपुर में जिला दिव्यांगजन अधिकारी, लालगंज के बामी में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, कोठी में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, मझवां ब्लॉक के जमुआरी में जिला कृषि अधिकारी, कटका में जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, नरायनपुर के धरम्मरपुर में उप कृषि निदेशक, घुरहूपुर में उपायुक्त उद्योग, पहाड़ी ब्लाक के रानी चौकिया में जिला प्रोबेशन अधिकारी व हिनौती में सहायक श्रमायुक्त, पटेहरा ब्लॉक के कन्हईपुर में जिला कार्यक्रम अधिकारी व ककरद मेें जिला एवं अर्थ संख्या अधिकारी, राजगढ़ ब्लॉक क्षेत्र के बकियाबाद में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक व कूबाखुर्द मेें मुख्य पशु चिकित्साधिकारी इसी तरह सीखड़ ब्लॉक के फुलहा में जिला उद्यान अधिकारी व बगहां में जिला सेवायोजन अधिकारी नोडल अधिकारी के रूप में ग्राम चौपाल में मौजूद रहेंगे।
Trending Videos



जिले स्तर पर नामित जिला स्तरीय अधिकारी नोडल अधिकारी के रूप में चिह्नित गांव में उपस्थित रहेंगे। ब्लॉक के अन्य विभागों के अधिकारियों की चौपाल में मौजूदगी अनिवार्य है। अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

-रमाशंकर सिंह, जिला विकास अधिकारी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed