Mirzapur News: मां विंध्यवासिनी के गर्भगृह में मारपीट, तीन पंडों और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Mirzapur News: मिर्जापुर स्थित मां विंध्यवासिनी धाम में मारपीट की घटना सामने आई है। मामले को लेकर पुलिस ने तीन पंडों और अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

विस्तार
मां विंध्यवासिनी धाम में शुक्रवार की रात शयन की तैयारी के समय पूजा करने पहुंचे पंडा ने बड़े श्रृंगारिया और उनके पुत्र से मारपीट कर ली। गर्भगृह में मां के सामने ही पंडा मारपीट करने लगे। मामले में पुलिस ने बड़े श्रृंगारिया की तहरीर पर तीन नामजद और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

ये है पूरा मामला
थाना क्षेत्र के पाकरतर निवासी बड़े श्रृंगारिया विश्व मोहन मिश्रा ने तहरीर देकर बताया कि वह प्रतिदिन माता के गर्भगृह में मां के शयन कराने के उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हैं। शुक्रवार की रात प्रतिदिन की तरह वह और उनके पुत्र शिवांजू मिश्रा मां का शयन कराने के लिए मंदिर के गर्भगृह में पहुंच कर तैयारी करा रहे थे।
ये है आरोप
11:55 बजे अमित पांडेय अपने भाई सुमित पांडेय, नवनीत पांडेय व कुछ अन्य व्यक्तियों के साथ मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर कार्य में अवरोध उत्पन्न करने लगे। कहा कि जब तक पूजा-पाठ नहीं कर लूंगा तब तक माता का शयन नहीं होगा। मना करने पर आक्रोशित होकर अमित पांडेय अपने भाईयों और अन्य अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उनको और उनके पुत्र को मारने-पीटने लगे। वहां उपस्थित दर्शनार्थी और सेवक ने बीच-बचाव किया। जिससे जान बच सकी।
इसे भी पढ़ें; UP: वाराणसी में दो पक्षों में मारपीट, खून से लथपथ पिता को देख चिल्लाती रही बेटी; तलवार से हमला करते रहे हमलावर
मारपीट में पुत्र शिवांजू मिश्रा की सोने की चेन व रुद्राक्ष की चांदी लगी माला छीनकर चले गए। धमकी दी कि शिकायत करोगे तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे। इस दौरान झांकी दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं में भी भगगड़ मच गई।
एएसपी सिटी नितेश सिंह ने बताया कि अमित पांडेय, सुमित पांडेय, नवनीत पांडेय व अज्ञात के खिलाफ मारपीट, डकैती, धमकी देना, शांतिभंग करना, किसी व्यक्ति को उसके रोजगार या व्यवसाय से वंचित करने के लिए उत्पीड़न करने से संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।