सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mirzapur News ›   Marxist leader Dipankar said bulldozer is running on houses of poor instead of houses of mafia

UP Politics: मार्क्सवादी दीपांकर बोले- माफियाओं के बजाय गरीबों के घरों पर चल रहा बुलडोजर

अमर उजाला नेटवर्क, मिर्जापुर। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Thu, 29 Jan 2026 06:23 AM IST
विज्ञापन
सार

Mirzapur News: भाकपा (माले) लिबरेशन के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड दीपांकर भट्टाचार्य ने आदिवासी वनाधिकार और भूमि अधिकार संघर्ष को लेकर सिटी क्लब मैदान में आयोजित जनसभा में वनाधिकार कानून की मांग उठाई। इसके साथ ही 2006 के प्रभावी क्रियान्वयन की भी मांग की।

Marxist leader Dipankar said bulldozer is running on houses of poor instead of houses of mafia
कामरेड दीपांकर भट्टाचार्य। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी–लेनिनवादी) लिबरेशन की तरफ से बुधवार को सिटी क्लब में आदिवासी वनाधिकार और भूमि अधिकार संघर्ष को लेकर जनसभा का आयोजन हुआ। सभा में वनाधिकार कानून, 2006 के प्रभावी क्रियान्वयन की मांग उठाई।

Trending Videos


भाकपा (माले) लिबरेशन के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड दीपांकर भट्टाचार्य ने भाकपा माले के राज्य सचिव सुधाकर यादव तथा मिर्जापुर सचिव जीरा भारती समेत दलित आदिवासियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की निंदा की। कहा ये गिरफ़्तारियां किसी क़ानून के उल्लंघन के कारण नहीं, बल्कि वनाधिकार आंदोलन को कमज़ोर करने के उद्देश्य से की गई थीं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


दीपांकर भट्टाचार्य ने यह भी कहा कि जिस बुलडोज़र को राजनीतिक रूप से भू-माफ़िया के ख़िलाफ़ कार्रवाई का प्रतीक बताया जाता है, वही बुल्डोजर ग़रीबों, भूमिहीनों और आदिवासियों के खिलाफ इस्तेमाल हो रहा है। उन्होने कहा वनाधिकार की मांग करने वाले आदिवासियों को अतिक्रमणकारी बताया जा रहा है, जबकि बड़े पैमाने पर हो रहे वन विनाश और कॉर्पोरेट हितों की अनदेखी की जा रही है। 

यह वनाधिकार क़ानून की सीधी अवहेलना है। उन्होने कहा भाजपा की सरकार पुलिसिया दमन के बावजूद भाकपा माले के जुझारू संघर्ष के कारण सुधाकर यादव समेत तमाम साथियों को रिहा करना पड़ा। कहा पार्टी ने बिना डरे लड़ कर बुलडोजर को पीछे धकेला। 

यह लड़ाई इस देश के संविधान और स्वाभिमान को बचाने की है। सभा में 12 फरवरी को होने वाले देशव्यापी हड़ताल का समर्थन करते हुए 23 फरवरी को लखनऊ में विधानसभा घेरने का आवाहन किया गया। अध्यक्षता सुरेश कोल व संचालन ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने किया। सभा को कृष्णा अधिकारी, रामजी राय, जयप्रकाश नारायण, कुसुम वर्मा, मनीष कुमार, सुनील मौर्य आदि मौजूद रहे।

वनाधिकार आंदोलन को कमजोर करने साजिश है नेताओं पर कार्रवाई: दीपांकर
लालगंज के तेंदुई खुर्द में नेताओं की गिरफ़्तारी किसी कानून के उल्लंघन के कारण नहीं, बल्कि वनाधिकार आंदोलन को कमज़ोर करने के उद्देश्य से की गई थीं। यह बातें भाकपा (माले) लिबरेशन के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने बुधवार को सिटी क्लब में पत्रकार वार्ता में कही।

भाकपा (माले) लिबरेशन के राष्ट्रीय महासचिव कहा, हमारे नेताओं को इसलिए गिरफ़्तार नहीं किया गया क्योंकि उन्होंने कोई ग़लत काम किया, बल्कि इसलिए किया गया क्योंकि वे उन आदिवासी समुदायों की आवाज़ बनकर खड़े हैं, जिन्हें संसद द्वारा बनाए गए वनाधिकार क़ानून के तहत अधिकार प्राप्त हैं। 

दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि हाल के वर्षों में श्रम क़ानूनों और ग्रामीण रोज़गार से जुड़े ढाँचों में किए गए बदलाव एक ही दिशा की ओर संकेत करते हैं, जहां सामूहिक अधिकारों को कमज़ोर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड काल में बड़े पैमाने पर हुए पलायन के दौरान मनरेगा ने ग्रामीण गरीबों को सहारा दिया था और ज़रूरत इस क़ानून को मज़बूत करने की थी, न कि उसे कमज़ोर करने की। 

राष्ट्रीय महासचिव ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के ज़रिए मतदाता सूचियों से बड़ी संख्या में लोगों के नाम काटे जाने पर भी चिंता व्यक्त की। कहा कि सत्यापन के नाम पर ग़रीब और हाशिए पर खड़े नागरिकों को मताधिकार से वंचित किया जा रहा है। इस प्रक्रिया को सांप्रदायिक रंग देकर ख़तरनाक माहौल बनाया जा रहा है, जिसमें विशेष रूप से बंगाली भाषी लोगों को निशाना बनाया जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed