{"_id":"63dfae2cc3fdb8526528deb2","slug":"rahul-gandhi-is-not-knowledgeable-bjp-leader-arun-singh-said-congress-is-cause-of-naxalism-2023-02-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Mirzapur: राहुल गांधी ज्ञानी नहीं, BJP नेता अरुण सिंह बोले- आतंकवाद व नक्सलवाद का कारण कांग्रेस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mirzapur: राहुल गांधी ज्ञानी नहीं, BJP नेता अरुण सिंह बोले- आतंकवाद व नक्सलवाद का कारण कांग्रेस
अमर उजाला नेटवर्क, मिर्जापुर
Published by: उत्पल कांत
Updated Sun, 05 Feb 2023 06:55 PM IST
विज्ञापन
सार
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अरुण सिंह ने रविवार को मिर्जापुर में कांग्रेस पर हमला बोला। भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि यह दिशा हीन यात्रा थी।

मिर्जापुर के वैधा गांव स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा सांसद अरुण सिंह
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अरुण सिंह ने कांग्रेस को आतंकवाद व नक्सलवादी समस्या का कारण बताते हुए कहा कि राहुल गांधी कोई ज्ञानी नहीं हैं। उन्होंने देश की सांस्कृतिक गरिमा को गिराने और सेना का मनोबल तोड़ने का काम किया है। मिर्जापुर के बरौंधा कचार स्थित भाजपा के जिला कार्यालय में रविवार को वो मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

Trending Videos
अरुण सिंह ने भारत जोड़ो यात्रा को भारत तोड़ो यात्रा करार देते हुए कहा कि यह दिशा हीन यात्रा थी। इसे कांग्रेस छोड़ो यात्रा कहा जाना चाहिए। भारत सदैव से एक रहा है। बजट को सभी वर्गों के हित में बताते हुए बेहतरीन और किसानों का बजट बताया। उन्होंने कहा कि हिंडेनबर्ग को तो अमेरिका में काली सूची में डाल रखा है। उसकी रिपोर्ट पर यहां बवाल हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
देश की आर्थिक संस्थाएं सतर्क हैं और किसी को नुकसान नहीं होगा। जलजीवन मिशन योजना, विंध्य कारिडोर, मेडिकल कालेज व अन्य उपलब्धियों की चर्चा की। इस अवसर पर नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, एमएलसी श्यामनारायण सिंह, विनीत सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल उपस्थित रहे।