{"_id":"68a01c822f43061a150b867c","slug":"road-accident-in-mirzapur-uncontrolled-trailer-crushed-mother-and-son-death-driver-fled-2025-08-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"मिर्जापुर में दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित ट्रेलर ने मां-बेटे को कुचला, मौत, चालक वाहन छोड़कर भागा; तहरीर पर केस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मिर्जापुर में दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित ट्रेलर ने मां-बेटे को कुचला, मौत, चालक वाहन छोड़कर भागा; तहरीर पर केस
अमर उजाला नेटवर्क, मिर्जापुर।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Sat, 16 Aug 2025 11:25 AM IST
विज्ञापन
सार
UP Accident News: यूपी के मिर्जापुर जिले में अनियंत्रित ट्रेलर ने मां-बेटे की जान ले ली। सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई थी। मामला दर्ज कर लिया गया है।

मिर्जापुर में सड़क हादसा।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
Road Accident in Mirzapur: वाराणसी-मिर्जापुर मार्ग पर सिकिया गांव के सामने सुबह अनियंत्रित ट्रेलर को चपेट में आने से मां और बेटे की मौत हो गई। चालक पेट्रोल पंप पर ट्रेलर छोड़ कर भाग गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Trending Videos
चंदौली के ग्राम नेगुरा निवासी रुची सिंह (39) पत्नी विजय सिंह अपने पुत्र कुलदीप सिंह (18) दोनों अदलहाट थाना क्षेत्र के घरवासपुर जाने के लिए सिकियां मोड़ के पास खड़े थे। इस बीच, वाराणसी से सोनभद्र की तरफ जा रही अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आ गए। मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की जानकारी होते ही नारायनपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। महिला के भाई आशीष सिंह की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौकी प्रभारी नरायनपुर अजय मिश्रा के अनुसार घटना के बाद ट्रेलर चालक घटना स्थल से आगे जाकर पेट्रोल पंप के सामने ट्रेलर छोड़कर भाग गया।
रुची को दो बेटे हैं, जिसमें कुलदीप छोटा था। बड़ा बेटा आदित्य भी बाहर रह कर काम करता है। किसी कि शादी नहीं हुई है। कुलदीप कक्षा बारह में पढ़ता था। रुची के पति विजय सिंह मुंबई में रह कर काम करते हैं। खबर पाते ही वे मुंबई से चल दिए। हृदय विदारक घटना की जानकारी होते ही मायका व ससुराल पक्ष के लोग पुलिस चौकी नारायनपुर में जुट गए।