{"_id":"69728dc107a8b1732e0561c2","slug":"six-players-from-mirzapur-will-participate-in-the-thang-ta-national-competition-mirzapur-news-c-192-1-svns1034-147399-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mirzapur News: थांगता राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलेंगे मिर्जापुर के 6 खिलाड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mirzapur News: थांगता राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलेंगे मिर्जापुर के 6 खिलाड़ी
विज्ञापन
राजकीय हाईस्कूल भुइलीखास के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी
विज्ञापन
अदलहाट। थांगता मार्शल आर्ट की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजकीय हाईस्कूल भुइलीखास के छह खिलाड़ियों का चयन हुआ है। बुधवार को प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए जा रहे खिलाड़ियों को शिक्षक प्रहलाद सिंह व अन्य ने मेडल जीतने की शुभ कामनाएं दी। मंडलीय क्रीड़ा सचिव राजवन पटेल ने बताया कि दिल्ली में 28 जनवरी से 3 फरवरी तक 69 वीं राष्ट्रीय माध्यमिक विद्यालयीय थांगता मार्शल आर्ट प्रतियोगिता होनी है। इसमें शामिल होने के लिए अदलहाट के राजकीय हाईस्कूल भुइलीखास के छह खिलाड़ियों का चयन हुआ। क्रीड़ा सचिव ने बताया कि खेल प्रशिक्षक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सौरभ केशरी के प्रशिक्षण के चलते इनका चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हो सका। अंडर-14 में 44 किलो भार वर्ग (बालक) में कक्षा 9 के छात्र अनमोल, जूनियर बालिका वर्ग के अंडर-17 में 44 किलो भार वर्ग (बालिका) में कक्षा 10 वीं की छात्रा खुशबू गौतम का चयन हुआ। इसी तरह अंडर-17 में 48 किलो भार वर्ग (बालिका) में कक्षा 10वीं की छात्रा श्वेता, अंडर-17 में 60 किलो भार वर्ग (बालिका) में 10 वीं की छात्रा मनोरमा चुनी गई। बालक सीनियर वर्ग के अंडर-19 में 56 किलो भार वर्ग में कक्षा 9 के बादल व 65 किलो भार वर्ग में कक्षा 9वीं के छात्र सागर का चयन हुआ। कोच के संरक्षण में प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए जा रहे खिलाड़ियों ने अपने गुरुजनों का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर शिक्षक अरविंद कुमार यादव, डॉ अगस्त मुनि उपाध्याय, श्रीप्रकाश पटेल आदि मौजूद रहे।
इलेवन पैंथर ने दादा 11 को 15 रन से हराया-मिर्जापुर। नगर के बीएलजे मैदान पर बृहस्पतिवार को क्रिकेट प्रतियोगिता में चार लीग मैच खेले गए। इसमें इलेवन पैंथर पुलिस बल की टीम ने दादा 11 को 15 रन से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।दीपू गुप्ता ने बताया कि इलेवन पैंथर और दादा 11 के बीच खेले गए क्रिकेट में पैंथर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवर में 81 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दादा 11 की टीम महज 66 रन ही बना सकी। इसमें सुरेंद्र सिपाही ने 25 बाॅल पर चार चौके व चार छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 52 रनों की पारी खेली। इस आकर्षक पारी की वजह से उन्हें मैन आफ द मैच से नवाजा गया। वहीं न्यूविल्स ने तुलसी इलेवन को हराया, तुलसीदास तहसील ने हरसिंहपुर को हराया और आमघाट मिर्जापुर ने रोमांचक मुकाबले में झारखंड को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। निर्णायक के रूप में जगदीश पांडेय, पंकज यादव ने भूमिका निभाया। इस दौरान नकूल यादव, विकास सोनकर, आशुतोष तिवारी, नागेंद्र दूबे मौजूद रहे।
Trending Videos
इलेवन पैंथर ने दादा 11 को 15 रन से हराया-मिर्जापुर। नगर के बीएलजे मैदान पर बृहस्पतिवार को क्रिकेट प्रतियोगिता में चार लीग मैच खेले गए। इसमें इलेवन पैंथर पुलिस बल की टीम ने दादा 11 को 15 रन से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।दीपू गुप्ता ने बताया कि इलेवन पैंथर और दादा 11 के बीच खेले गए क्रिकेट में पैंथर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवर में 81 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दादा 11 की टीम महज 66 रन ही बना सकी। इसमें सुरेंद्र सिपाही ने 25 बाॅल पर चार चौके व चार छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 52 रनों की पारी खेली। इस आकर्षक पारी की वजह से उन्हें मैन आफ द मैच से नवाजा गया। वहीं न्यूविल्स ने तुलसी इलेवन को हराया, तुलसीदास तहसील ने हरसिंहपुर को हराया और आमघाट मिर्जापुर ने रोमांचक मुकाबले में झारखंड को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। निर्णायक के रूप में जगदीश पांडेय, पंकज यादव ने भूमिका निभाया। इस दौरान नकूल यादव, विकास सोनकर, आशुतोष तिवारी, नागेंद्र दूबे मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
