सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mirzapur News ›   The first coldest day of the season, the maximum temperature dropped by two degrees in 24 hours, visibility is zero

Mirzapur News: सीजन का पहला सबसे ठंडा दिन, 24 घंटे में दो डिग्री कम हुआ अधिकतम तापमान, दृश्यता शून्य

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Fri, 19 Dec 2025 01:53 AM IST
विज्ञापन
The first coldest day of the season, the maximum temperature dropped by two degrees in 24 hours, visibility is zero
विंध्याचल रेलवे स्टेशन गुजरती ट्रेन फोटो संवाद
विज्ञापन
मिर्जापुर। बृहस्पतिवार सीजन का पहला सबसे ठंडा दिन रहा। 24 घंटे में अधिकतम तापमान में दो डिग्री की कमी दर्ज की गई है। वहीं, न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव हुआ है। बुधवार की रात से घना कोहरा छाया जो अगले दिन दोपहर दो बजे तक रहा। दो घंटे के लिए कोहरा छटा। शाम चार बजे के बाद शीतलहर चलने से गलन और बढ़ गई। कोहरे के कारण दृश्यता शून्य रही। बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, बुधवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। जिले के जिगना, छानबे, पड़री,
Trending Videos

हलिया, चेतगंज, भांवा, सक्तेशगढ़, कछवां, चुनार क्षेत्र में घना कोहरा छाया रहा।

महानंदा एक्सप्रेस निरस्त, मगध एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे से विलंब से आई
विंध्याचल।
कोहरे के कारण रेल यातायात व्यवस्था बेपटरी हो गई है। बृहस्पतिवार को महानंदा निरस्त रही। अप नेताजी एक्सप्रेस दो घंटे, डाउन मगध एक्सप्रेस तीन घंटे, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस चार घंटे, ब्रह्मपुत्र मेल साढ़े चार घंटे, ताप्ती गंगा एक घंटे 10 मिनट, दुर्ग एक्सप्रेस एक घंटे 10 मिनट, मुरी एक्सप्रेस 45 मिनट, मुंबई मेल एक घंटे विलंब से आई। कोहरे के कारण सुबह में सोनभद्र से आने वाली रोडवेज की बसें लगभग डेढ़ घंटे विलंब से पहुंचीं। एआरएम कल्पना श्रीवास्तव ने बताया कि वाराणसी, भदोही, प्रयागराज की बसें 15 मिनट की देरी से चल रही हैं। चालकों को निर्देश दिए गए हैं कि कोहरे में बस को धीरे चलाएं। दृश्यता न होने पर बस खड़ी कर दें।
विज्ञापन
विज्ञापन



गेहूं की फसल को लाभ, आलू और फूल की खेती के लिए कोहरा नुकसान दायक


कोहरा गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद है। वहीं, आलू और फूल की खेती, सरसों की फसल के लिए यह कोहरा नुकसानदायक है। किसान रविंद्र सिंह, दिनेश सिंह, शिवपूजन जायसवाल, राहुल सोनकर और देवेंद्र मौर्य आदि किसानों का कहना है कि यदि यही हाल रहा तो आलू में झुलसा तथा सरसों, मटर और अरहर की फसलों में माहू कीट लगने की संभावना बढ़ जाती है। एडीओ (कृषि) राजगढ़ संतोष कुशवाहा ने आलू में झुलसा रोग से बचाव के लिए दवाओं का छिड़काव करने की सलाह दी है।
स्कूलों का बदला समय, सुबह 10 से 3 बजे तक चलेंगी कक्षाएं
शीतलहर को देखते हुए सभी परिषदीय और मान्यता प्राप्त व निजी विद्यालयों के कक्षा एक से आठ तक की कक्षाओं का समय बदल गया है। कक्षाएं अब सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक चलेंगी। पहले कक्षा सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक चलती थीं। बीएसए अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि शीतलहर के कारण विद्यालय के समय में बदलाव किया गया है।

टूटी खिड़कियों से वार्ड में आ रही हवा, ठिठुर रहे मरीज
मिर्जापुर। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध मंडलीय अस्पताल में भर्ती मरीजों को ठंड से ठिठुरना पड़ रहा है। अस्पताल के वार्डों की खिड़कियां टूटी हैं। कई खिड़कियां बंद नहीं हो रही हैं, तो कुछ के कब्जे जाम हो गई हैं। कुछ खिड़कियोें के शीशे टूटे हैं। कुछ खिड़कियों में शीशे की जगह जाली लगी है। जाली से ठंडी हवाएं वार्ड में आ रही हैं। मंडलीय अस्पताल के सर्जिकल वार्ड, मेडिकल और महिला अस्पताल का यही हाल है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article