सोना तस्करी: पेट से निकाले 29 कैप्सूल... गैंग के सदस्यों को पकड़ने के लिए पांच टीमें गठित, संपत्ति की जांच
दुबई से पेट में सोना छिपाकर लाने वाले चार तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने उनके पेट से 1.135 किलोग्राम सोना बरामद किया था। पुलिस गिरोह की संपत्तियों की जांच भी कर रही है।

विस्तार
सोना तस्करी के मामले में पुलिस गैंगस्टर के तहत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उनकी संपत्ति की छानबीन कर रही है। साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस की पांच टीमें गठित की गई हैं। रामपुर जिले के टांडा निवासी शाने आलम, मुत्तलीब, अजहरुद्दीन और जुल्फेकार 23 मई को दुबई से पेट में सोना छिपाकर लाए थे।

पुलिस ने तस्करों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। इसके बाद मेडिकल टीम ने चारों के पेट से सोने के 29 कैप्सूल बरामद किए थे। इसके बाद सभी आरोपी जेल भेज दिए गए थे। तस्करों के पेट से निकाले गए सोने के कैप्सूलों का वजन एक किलो 135 ग्राम पाया गया है। पुलिस बरामद सोने को अब ट्रेजरी में जमा कराएगी।
इस मामले में पुलिस सोमवार को कोर्ट से अनुमति लेने की कोशिश करेगी। अनुमति मिलने के बाद सोना ट्रेजरी में जमा करा दिया जाएगा। तस्करों को अगवा करने वाले बदमाशों की तलाश में सर्विलांस टीम भी जुटी है। सोना तस्करों को अगवा करने वाले बदमाशों की तलाश में पांच टीमें लगाई गई हैं।
बता दें कि 23 मई को सोना तस्करों को कार सवार बदमाश अगवा कर ले गए थे। पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था, उनके पैर में गोली लगी थी। इनके पांच साथी मौके से भाग गए थे। अब तक यह बदमाश पुलिस के हाथ नहीं आए हैं।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस को विवेचना के दौरान कई तथ्य हाथ लगे हैं। पुलिस की टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ गिरोह की संपत्ति की छानबीन कर रही है।
दिल्ली से लेकर रामपुर तक खंगाला जा रहा नेटवर्क
पुलिस की टीमें दिल्ली से लेकर रामपुर तक सोना तस्करों के नेटवर्क को खंगाल रही हैं। इस मामले में अभी डॉक्टर और फाइनेंसर पकड़ में आए हैं। अभी गिरोह से जुड़े अन्य आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ने बाकी हैं। इस मामले में तकनीकी टीम अपना काम कर रही हैं। अन्य एजेंसियों से भी पुलिस सहयोग लेने की कोशिश कर रही है।