{"_id":"618543089ae8b30b635e6452","slug":"india-pakistan-cricket-match-report-filed-against-wife-and-in-laws-on-husband-tahrir-in-moradabad","type":"story","status":"publish","title_hn":"भारतीय खिलाड़ियों का मजाक बनाना पड़ा भारी: पति की तहरीर पर पत्नी और ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भारतीय खिलाड़ियों का मजाक बनाना पड़ा भारी: पति की तहरीर पर पत्नी और ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
अमर उजाला नेटवर्क, रामपुर
Published by: शाहरुख खान
Updated Fri, 05 Nov 2021 08:14 PM IST
विज्ञापन
सार
टी-20 वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान से हार के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों का मजाज बनाना महिला और उसके परिवार को भारी पड़ गया। एक शख्स ने अपनी पत्नी और ससुरालवालों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

फाइल फोटो
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के गंज थाना इलाके में पाकिस्तान और भारत के बीच हुए टी-20 वर्ल्ड कप मैच में भारत की हार के बाद व्हाट्सएप स्टेटस पर भारतीय खिलाड़ियों का मजाक बनाना महिला और उसके परिवार को भारी पड़ गया।
महिला के पति ने अपनी पत्नी और ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, अजीमनगर थाना क्षेत्र के सीगनखेड़ा गांव निवासी इशान मियां ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी गंज थाना इलाके के थाना टीन निवासी राबिया से हुई थी।
शादी के कुछ दिनों बाद ही उसकी पत्नी ने दहेज का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि 24 अक्तूबर को भारत बनाम पाकिस्तान का मैच हुआ था। जिसमें भारत की हार पर उसके ससुराल वालों ने व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाकर भारतीय खिलाड़ियों का मजाक बनाया था।
बाद में उसने मामले की जानकारी गंज थाना पुलिस को दी। गंज थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर राबिया और ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Trending Videos
महिला के पति ने अपनी पत्नी और ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, अजीमनगर थाना क्षेत्र के सीगनखेड़ा गांव निवासी इशान मियां ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी गंज थाना इलाके के थाना टीन निवासी राबिया से हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
शादी के कुछ दिनों बाद ही उसकी पत्नी ने दहेज का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि 24 अक्तूबर को भारत बनाम पाकिस्तान का मैच हुआ था। जिसमें भारत की हार पर उसके ससुराल वालों ने व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाकर भारतीय खिलाड़ियों का मजाक बनाया था।
बाद में उसने मामले की जानकारी गंज थाना पुलिस को दी। गंज थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर राबिया और ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।