सब्सक्राइब करें

संभल हिंसा का एक साल: हिंदू पक्ष का दावा पेश होने के बाद शुरू हुआ था जामा मस्जिद का सर्वे, हो गया था बवाल

अमर उजाला नेटवर्क, संभल Published by: शाहरुख खान Updated Mon, 24 Nov 2025 02:06 PM IST
सार

संभल में पिछले साल 24 नवंबर को भीड़ जामा मस्जिद तक पहुंचना बड़ी चूक साबित हुई थी। भीड़ ज्यादा हुई और बवाल का रूप ले लिया। इससे चूक से अधिकारियों ने सबक लिया और सुरक्षा को मजबूत किया है। जामा मस्जिद के नजदीक ही सत्यव्रत पुलिस चौकी का निर्माण किया गया है। हिंदूपुरा खेड़ा और दीपा सराय में पुलिस चौकियों का निर्माण किया है। 

विज्ञापन
Sambhal Violence Anniversary survey of Jama Masjid began after Hindu side presented its claim leading to chaos
संभल बवाल का एक साल पूरा - फोटो : अमर उजाला

संभल में जामा मस्जिद को लेकर हिंदू पक्ष ने चंदौसी स्थित सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में मस्जिद को हरिहर मंदिर बताते हुए 19 नवंबर को दावा पेश किया था। हिंदू पक्ष का कहना था कि मंदिर पृथ्वीराज चौहान के शासन से पहले बना था, जबकि मस्जिद मुगलकाल में मंदिर को तोड़कर बनाई गई थी। 



हिंदू पक्ष द्वारा दावा पेश करने के दिन ही न्यायालय ने कोर्ट कमिश्नर नियुक्त कर दिया था। उसी दिन कोर्ट कमिश्नर ने मस्जिद पहुंचकर सर्वे भी किया था। सर्वे पूरा नहीं होने के चलते कोर्ट कमिश्नर लौट गए थे। इसके बाद वह 24 नवंबर की सुबह पहुंचे थे। इस सर्वे के दौरान ही बवाल हुआ था। हालांकि मुस्लिम पक्ष का दावा है कि मस्जिद टीले पर बनी है। किसी मंदिर को तोड़कर नहीं बनाई गई है।

Trending Videos
Sambhal Violence Anniversary survey of Jama Masjid began after Hindu side presented its claim leading to chaos
संभल की जामा मस्जिद - फोटो : संवाद

एक वर्ष में संभल की चर्चा के प्रमुख कारण

  • 19 नवंबर को सर्वे का आदेश हुआ। 
  • 24 नवंबर को बवाल हुआ
  • बवाल में विदेशी हथियार चलाए गए। 
  • बवाल की साजिशकर्ताओं में शारिक साटा और उसका गिरोह सामने आया।
  • शारिक साटा का कनेक्शन दाऊद इब्राहिम और आईआएआई से होने की बात सामने आई। 
  • संभल के सांसद पर बिजली चोरी में 1.91 करोड़ का जुर्माना लगा। 
  • संभल सांसद के आवास में अवैध निर्माण में कार्रवाई। 
  • खग्गू सराय में 46 वर्ष बाद कार्तिकेय महादेव मंदिर के कपाट खुले 
  • सरायतरीन में राधा कृष्ण मंदिर में पूजा शुरू हुई। 
  • 68 तीर्थ और 19 कूपों को तलाश कर संवारने का काम शुरू कराया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
Sambhal Violence Anniversary survey of Jama Masjid began after Hindu side presented its claim leading to chaos
सत्यव्रत पुलिस चाैकी संभल - फोटो : संवाद

भविष्य में चूक न हो, इसलिए मजबूत की शहर की सुरक्षा 
संभल में पिछले साल 24 नवंबर को भीड़ जामा मस्जिद तक पहुंचना बड़ी चूक साबित हुई थी। भीड़ ज्यादा हुई और बवाल का रूप ले लिया। इससे चूक से अधिकारियों ने सबक लिया और सुरक्षा को मजबूत किया है। जामा मस्जिद के नजदीक ही सत्यव्रत पुलिस चौकी का निर्माण किया गया है। हिंदूपुरा खेड़ा और दीपा सराय में पुलिस चौकियों का निर्माण किया है।

Sambhal Violence Anniversary survey of Jama Masjid began after Hindu side presented its claim leading to chaos
संभल हिंसा को एक साल पूरा - फोटो : संवाद

इन इलाके में ही भीड़ एकत्र हुई और जामा मस्जिद तक पहुंची। इसकी भनक पुलिस को नहीं लगी। क्योंकि इन इलाके में चेक पोस्ट तक नहीं था। अब पुलिस चौकियां बनाई गई हैं। रायसत्ती पुलिस चौकी को थाना बना दिया गया है। इससे भी शहर में सुरक्षा मजबूत हुई है।

विज्ञापन
Sambhal Violence Anniversary survey of Jama Masjid began after Hindu side presented its claim leading to chaos
संभल के एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई। - फोटो : अमर उजाला।

एसपी का कहना है कि जिले में दो थाने और 33 पुलिस चौकियां और पांच पोस्ट बनाए गए हैं। संभल शहर की सीमाओं पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। शहर के अंदर भी पूरी निगरानी है। बवाल के बाद शहर में चौकसी बढ़ाई गई है। जिससे किसी भी हलचल का तत्काल पता किया जा सके।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed