'अपराधी को जेल में कैसी सुविधाएं': डिप्टी सीएम माैर्य के निशाने पर आजम, बोले- सपा ने राजनीति का अपराधीकरण किया
रामपुर दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा और आजम खां पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अपराधियों को जेल में सुविधाओं की मांग कैसी। उन्होंने आरोप लगाया कि एसआईआर से अखिलेश यादव और आजम खां परिवार मायूस हैं। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है और एनडीए 2027 में 2017 का रिकॉर्ड तोड़ेगा।
विस्तार
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा नेता आजम खां के जेल में सुविधा मांगे जाने के सवाल पर कहा कि अपराधी को जेल में कैसी सुविधाएं। कहा कि एसआईआर से विपक्षियों खासतौर से सपा मुखिया अखिलेश यादव और आजम परिवार में मायूसी छाई हुई है।
डिप्टी सीएम रविवार को रामपुर में थे। संत शिरोमणि गेस्ट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा। कहा कि एसआईआर से विपक्षी दल के लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी मतदाता का नाम दो स्थानों पर नहीं होना चाहिए।
उन्होंने एसआईआर को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव की तीन माह समय बढ़ाने की मांग को लेकर कहा कि एसआईआर के लिए समय बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग के पास जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि 2017 का रिकॉर्ड एनडीए 2027 के चुनाव में तोड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आने वाले घुसपैठियों को कांग्रेस, सपा ने शरण दी और उनके नाम तक वोटर लिस्ट में जुड़वा दिए।
कहा कि घुसपैठियों को देश से बाहर किया जाएगा। इसके लिए सरकार की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि सपा ने परिवारवाद को बढ़ावा दिया है और राजनीति का अपराधीकरण किया है।
पटेल प्रधानमंत्री होते तो राम मंदिर के लिए नहीं करना पड़ता लंबा इंतजार : मौर्य
सरदार वल्लभ भाई पटेल यदि प्रधानमंत्री होते तो देश के करोड़ों लोगों को अयोध्या में राम मंदिर के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए ने बिहार जीता और अब पश्चिम बंगाल की बारी है। वंदेमातरम का विरोध करने वालों को देश छोड़ना होगा।
यह बातें रविवार को वल्लभ भाई की पटेल की जयंती पर भाजपा की ओर से आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में रामपुर में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहीं। डिप्टी सीएम ने जयंती पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा कि पटेल ने छोटी-छोटी रियासतों को एक करके देश में शामिल किया।
उन्होंने देश को एक सूत्र में पिरोने का काम किया है। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने गृह मंत्री रहते सोमनाथ मंदिर पर कब्जा हटवाकर भव्य निर्माण कराया। कहा कि उनके रहते मथुरा व काशी का विवाद सुलझ गया होता। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भव्य राम मंदिर देश को मिला है।
उन्होंने 25 नवंबर को अयोध्या में होने वाले भव्य ध्वज कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। कहा कि राम मंदिर के लिए देश के तमाम लोगों ने संघर्ष किया। भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया। उन्होंने वोट चोरी पर बोलते हुए कहा कि वोट चोरी तो कांग्रेस ने की, जब सरदार पटेल को 14 वोट मिले थे और पंडित नेहरू को सिर्फ दो।
इसके बाद भी पंडित नेहरू प्रधानमंत्री बनाए गए। इंदिरा गांधी के पीरियड में भी वोट चोरी हुई थी। कहा कि मोदी सरकार ने आतंकवादी हमले का जवाब सर्जिकल स्ट्राइक और आपरेशन सिंदूर से दिया। उन्होंने वंदेमातरम पर साफ कहा कि वंदे मातरम के जरिए जब देश से अंग्रेजों को खदेड़ दिया गया तो अब देश के दुश्मनों को भी खदेड़ दिया जाएगा।
कहा कि बिहार की जनता ने भी मान लिया कि देश का विकास मोदी ही कर सकते हैं। साथ ही कहा कि एसआईआर को लेकर विपक्षी दल भ्रमित कर रहे हैं। जब से बिहार का रिजल्ट आया है, तब से अखिलेश व रामपुर वाले आजम खां की नींद उड़ गई है। अब पश्चिमी बंगाल का जंगलराज खत्म करने की तैयारी चल रही है।
साथ ही यूपी में 2027 जीतने की तैयारी चल रही है। इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया, जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार, जिला प्रभारी चौधरी राजा वर्मा, मंत्री बलदेव सिंह औलख, विधायक आकाश सक्सेना, राजबाला, जयपाल सिंह व्यस्त, कुंवर महाराज ठाकुर, हरि सिंह ढिल्लों, घनश्याम सिंह लोधी, ख्याली राम लोधी, सूर्य प्रकाश पाल, अशोक विश्नोई मौजूद रहे। संचालन अभय गुप्ता ने किया।