{"_id":"692377e3c57311617b0d720b","slug":"70000-houses-and-shops-in-the-city-are-under-the-tax-net-rampur-news-c-282-1-rmp1001-158503-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: शहर में 70 हजार मकान व दुकानें टैक्स के दायरे में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: शहर में 70 हजार मकान व दुकानें टैक्स के दायरे में
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Mon, 24 Nov 2025 02:38 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रामपुर। जीआईएस सर्वे अब लगभग पूरा होने वाला है। सर्वे पूरा होने के साथ लोगों को भेजे जा रहे नोटिस का निस्तारण न होने से लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। चौपालों का इंतजार कर रहे लोग अब आपत्ति के निस्तारण के लिए चक्कर काट रहे है। बढ़े बिल आने से लोग नोटिस लेकर पालिका पहुंच रहे है। अब 12 मोहल्लों का सर्वे शेष रह गया है।
शहर में 43 वार्ड हैं और इन वार्डों में चार लाख की आबादी बसर कर रही है। इसमें गृहकर और जलकर वसूली के साथ अन्य कार्यो के लिए जीआईएस सर्वे चल रहा है। अब तक इसमें 70 हजार मकान और दुकान पालिका के दायरे में आ चुकी हैं। अभी 12 मोहल्ले सर्वे के लिए रह गए हैं। इस बीच वार्डों के बाशिंदे काफी परेशान हो रहे है। बताया जा रहा है कि इन वार्डो में जीआईएस के आधार पर भेजे जा रहे नोटिसों में बढ़े बिल की शिकायत आ रही है।
शिकायत के चलते लोग पालिका के चक्कर काट रहे हैं और बिलों को दिखवाने की बात कर रहे है। इसके अलावा पालिका ने लोगों को आश्वासन दिया था कि वह आपत्ति भेजे और उनकी आपत्ति का निस्तारण किया जाएगा। ऐसे में लोगों ने आपत्तियां भेजी। इस बीच कुल 1800 आपत्तियां पहुंची है, लेकिन अब तक इन आपत्तियों का हल नहीं हो सका है। आपत्तियों का हल न निकलने से लोग परेशान हैं और लोगो का कहना है कि चौपाल और कैंप लगाकर निस्तारण कराने की बात की गई थी, लेकिन अब वह भी नहीं हो पा रहा है।
पालिका के अनुसार अब तक 17 हजार नोटिस भेजे जा चुके हैं, जिसमें एक दो को छोड़कर हर नोटिस में खामी देखने को मिल रही है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि सर्वे 12 मोहल्लों का रह गया है। सर्वे फाइनल होने के साथ आपत्तियों का निस्तारण भी हो जाएगा। इसके बाद सभासदों के साथ बैठक होगी और फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
शहर में 43 वार्ड हैं और इन वार्डों में चार लाख की आबादी बसर कर रही है। इसमें गृहकर और जलकर वसूली के साथ अन्य कार्यो के लिए जीआईएस सर्वे चल रहा है। अब तक इसमें 70 हजार मकान और दुकान पालिका के दायरे में आ चुकी हैं। अभी 12 मोहल्ले सर्वे के लिए रह गए हैं। इस बीच वार्डों के बाशिंदे काफी परेशान हो रहे है। बताया जा रहा है कि इन वार्डो में जीआईएस के आधार पर भेजे जा रहे नोटिसों में बढ़े बिल की शिकायत आ रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिकायत के चलते लोग पालिका के चक्कर काट रहे हैं और बिलों को दिखवाने की बात कर रहे है। इसके अलावा पालिका ने लोगों को आश्वासन दिया था कि वह आपत्ति भेजे और उनकी आपत्ति का निस्तारण किया जाएगा। ऐसे में लोगों ने आपत्तियां भेजी। इस बीच कुल 1800 आपत्तियां पहुंची है, लेकिन अब तक इन आपत्तियों का हल नहीं हो सका है। आपत्तियों का हल न निकलने से लोग परेशान हैं और लोगो का कहना है कि चौपाल और कैंप लगाकर निस्तारण कराने की बात की गई थी, लेकिन अब वह भी नहीं हो पा रहा है।
पालिका के अनुसार अब तक 17 हजार नोटिस भेजे जा चुके हैं, जिसमें एक दो को छोड़कर हर नोटिस में खामी देखने को मिल रही है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि सर्वे 12 मोहल्लों का रह गया है। सर्वे फाइनल होने के साथ आपत्तियों का निस्तारण भी हो जाएगा। इसके बाद सभासदों के साथ बैठक होगी और फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी।