{"_id":"68c6d88217bbe03caf04314c","slug":"moradabad-11-year-old-son-dies-after-being-stopped-from-playing-mother-had-locked-the-house-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"चाैखट पर मची चीख: खेलने से रोका तो 11 साल के बेटे ने फंदे से लटक दी जान, घर में बंद कर काम पर चली गई थी थी मां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चाैखट पर मची चीख: खेलने से रोका तो 11 साल के बेटे ने फंदे से लटक दी जान, घर में बंद कर काम पर चली गई थी थी मां
अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद
Published by: विमल शर्मा
Updated Sun, 14 Sep 2025 08:31 PM IST
विज्ञापन
सार
मुरादाबाद में कक्षा छह के छात्र ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मां बच्चे को घर में बंदकर काम करने चली गई थी। शाम को लौटने पर उसने बेटे को पंखे पर लटका पाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है।

मुरादाबाद पुलिस कर रही जांच (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : Freepik
विज्ञापन
विस्तार
मुरादाबाद कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की शाम कक्षा छह के छात्र (11) को मां ने खेलने से रोका तो उसने फंदे पर लटककर जान दे दी। महिला बेटे को कमरे में बंद कर बाहर से कुंडी लगाकर दूसरों के घरों में काम करने चली गई थी। शाम छह बजे महिला लौटी तो बेटा फंदे पर लटका हुआ था।

Trending Videos
महिला की चीखपुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग आ गए। बच्चे को फंदे से उतार कर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ले में रहने वाली महिला का 11 वर्षीय बेटा बुधबाजार स्थित स्कूल में कक्षा छह में पढ़ाई करता था। महिला दूसरों के घरों में काम करती हैं जबकि उसका पति मजदूरी करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला का मायका भी पड़ोस में ही है। बेटा स्कूल से आने के बाद अपनी नानी के घर खेलने चला जाता था। शनिवार को पिता मजदूरी करने गए थे। शनिवार दोपहर दंपती का बेटा छुट्टी के बाद स्कूल से घर लौटा तो वह खाना खाने के बाद फिर से अपनी नानी के घर खेलने जाने लगा।
मां ने उसे डांट दिया और पढ़ाई करने के लिए कहा। इसके बाद महिला बेटे को घर छोड़कर दूसरों के घरों में काम करने चली गई। बेटा फिर से खेलने न चला जाए। यही सोचकर महिला ने दरवाजा बाहर से बंद कर कुंडी लगा दी। शाम करीब छह बजे महिला घर लौटी और उसने दरवाजा खोलकर देखा तो दुपट्टे जरिए पंखे से लटका हुआ था।
महिला की चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग आ गए। इसके बाद बच्चे को फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है।