Moradabad: कुंदरकी में तेज रफ्तार वाहन ने दो छात्रों की जान ली, पशुओं के चारा लाने के लिए गए थे दोनों भाई
कुंदरकी-जलालपुर रोड पर तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर चचेरे-तहेरे दो भाइयों की माैत हो गई। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम करवाया गया है।

विस्तार
कुंदरकी थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पार कर रहे चचेरे-तहेरे भाइयों को रौंद डाला। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। ग्राम जलालपुर खास निवासी हुसैन (14) पुत्र बन्ने शाह और उसका तहेरा भाई अनस (12) पुत्र रिफाकत बाइक से जंगल में पशुओं के लिए हरा चारा लेने गए थे।

लौटते समय मौसंपुर के स्कूल के सामने वह सड़क पार करने के लिए बाइक से उतरे ही थे कि जलालपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे अज्ञात वाहन ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने आनन-फानन दोनों को सरकारी एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम करवाया है। थाना प्रभारी प्रदीप सहरावत ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
हादसे के बाद जाम
कुंदरकी-जलालपुर रोड पर मुरादाबाद से रामपुर और बरेली जिलों को सीधे जोड़ता है जिसकी वजह से इस रोड पर वाहनों की संख्या दिन व दिन बढ़ती जा रही है। इस रोड की चौड़ाई कम होने की वजह से आए दिन से भीषण हादसे भी सामने आ रहे है। रविवार को जब हादसे में दो भाइयों की मौत हुई तो सड़क के दोनों ओर जाम लग गया। काफी देर तक यातायात प्रभावित हुआ। यातायात सुचारू कराने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी।
कक्षा छह में हुसैन और कक्षा चार में अनस पढ़ता था
सड़क हादसे में जान गंवाने वाला हुसैन कक्षा छह और अनस कक्षा चार में पढ़ता था जिनकी आकस्मिक हादसे में मौत होने से घरों में मातम छाया हुआ है। अनस का एक छोटा भाई मोहम्मद सैफी और तीन बहनें है जबकि हुसैन अपने आठ भाई-बहनों में चौथे नंबर का है। गम से बेहाल परिजनों को सगे संबंधी और रिश्तेदार ढांढस बंधा रहे हैं। वहीं देर रात में शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का उनके घरों पर तांता लगा रहा।
सिर पर गंभीर चोटें से गई जानें
वाहन की जबरदस्त टक्कर लगने से दोनों छात्र हुसैन और अनस की जानें गई हैं। बताते है कि तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों भाइयों के सिरों में गंभीर चोटें आईं जिनकी वजह से तत्काल जान चली गई। सीएचसी भी लेकर पहुंचे तो उनकी जान नहीं बच सकी।