{"_id":"68c6799b0b5a10dae90b5082","slug":"sp-leader-st-hasan-got-angry-india-pakistan-match-said-blood-of-martyrs-has-not-dried-and-we-are-playing-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Moradabad: भारत-पाक मैच पर भड़के सपा नेता एसटी हसन, बोले- शहीदों का खून सूखा नहीं और हम खेल रहे क्रिकेट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Moradabad: भारत-पाक मैच पर भड़के सपा नेता एसटी हसन, बोले- शहीदों का खून सूखा नहीं और हम खेल रहे क्रिकेट
एएनआई, मुरादाबाद
Published by: विमल शर्मा
Updated Sun, 14 Sep 2025 01:45 PM IST
विज्ञापन
सार
सपा सांसद एसटी हसन ने भारत-पाकिस्तान मैच का विरोध किया। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले में 26 लोगों की शहादत के बाद पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना शहीदों का अपमान है।

सपा नेता एसटी हसन
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर सपा सांसद डॉ. एसटी हसन ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई, कई परिवार तबाह हो गए।

Trending Videos
उनके आंसू अभी सूखे भी नहीं हैं और हम पाकिस्तान के साथ दोस्ताना मैच खेल रहे हैं। सपा सांसद ने कहा कि आतंकवादी कहां से आते हैं, यह सबको पता है। जो देश हमारे शहीदों का खून बहा रहा है उसके साथ खेलना सही नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मैच तो दोस्तों के साथ खेले जाते हैं, दुश्मनों के साथ नहीं। उन्होंने सरकार से मांग की कि देश की भावनाओं का सम्मान करते हुए पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच न खेला जाए।