Rampur: दढ़ियाल में महिला से छेड़खानी के बाद फायरिंग, दो समुदायों के बीच जमकर बवाल, इलाके में पुलिस तैनात
दढ़ियाल में महिला से छेड़खानी और फायरिंग की घटना के बाद रातभर तनाव बना रहा। पीड़िता ने सात नामजद और अन्य अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया है।

विस्तार
दढ़ियाल में महिला से छेड़खानी और उसके बाद फायरिंग की घटना से सनसनी फैल गई। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण नगर में रातभर तनाव का माहौल बना रहा। हालांकि पुलिस की तत्परता से हालात काबू में आ गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे पक्ष ने भी तहरीर दी है।

नगर निवासी एक महिला का विवाह मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के एक गांव में हुआ है, वह नगर स्थित अपने मायके आई हुई थी। पीड़िता ने थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया कि शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे वह मेन चौराहा स्थित किराना स्टोर पर सामान लेने गई थी।
तभी आरोपी मुजीब ने उसका हाथ पकड़कर पास स्थित एक मैरिज हॉल में खींच लिया और अपने साथियों तौफीक, अनस पुत्र खुर्शीद, अनस पुत्र मंसूर व मुस्तजर को बुला लिया। आरोप है कि सभी ने छेड़खानी का प्रयास किया। शोर मचाने पर महिला का भाई और उसके साथी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद विवाद बढ़ गया।
इसी बीच रफीक, फारुख आजाद और अन्य लोग भी वहां आ गए और हमला बोल दिया। आरोप है कि इस दौरान लाइसेंसी राइफल और रिवॉल्वर से फायरिंग की गई, जातिसूचक गालियां दी गईं और जान से मारने की धमकी भी दी गई। सूचना पर पुलिस चौकी प्रभारी प्रशांत कुमार और टांडा थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला।
सीओ कीर्तिनिधि आनंद ने भी रात में ही घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए। पीड़िता परिजनों संग थाने पहुंची और सभी आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। देर रात ही पुलिस ने सात नामजद आरोपियों मुजीब, तौफीक, अनस पुत्र खुर्शीद, अनस पुत्र मंसूर, मुस्तजर, रफीक और फारुख आजाद सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
सीओ टांडा कीर्तिनिधि आनंद ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एहतियातन नगर में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है। वहीं पुलिस ने क्षेत्र के लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।
नैनीताल हाईवे पर कार चालक पर फायरिंग
बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र में नैनीताल हाईवे पर शनिवार की दोपहर एक कार सवार एक व्यक्ति पर दूसरी कार सवार दो युवकों ने फायरिंग की। घटना में कार सवार व्यक्ति बाल बाल बच गया, लेकिन कार क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गदईया नसीमगंज निवासी जगदीश सिंह के अनुसार वह खेती किसानी के साथ-साथ रुद्रपुर में लोगों को विदेश भेजने का कोर्स कराते हैं।
शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे वह कार से रुद्रपुर जा रहे थे। नैनीताल हाईवे स्थित धनोरा मोड़ के पास पीछे से आ रहे दूसरी कार सवार दो लोगों ने ओवरटेक करके उनकी कार को रुकवाने का प्रयास किया। जैसे ही उन्होंने कार की रफ्तार कम की, एक युवक ने फायरिंग कर दी। हालांकि वह बाल-बाल बच गए।
कार का अगला शीशा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। फायरिंग की पूरी घटना हईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सूचना के बाद भी डायल 112 पुलिस नहीं पहुंची तो वह कोतवाली पहुंचे। कोतवाली प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।