{"_id":"68c5d78919c8cb331a0f104c","slug":"9469-registrations-of-bg-series-issued-to-private-vehicles-cancelled-rampur-news-c-282-1-rmp1023-153579-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: निजी वाहनों को जारी बीजी सीरीज के 9469 पंजीकरण निरस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: निजी वाहनों को जारी बीजी सीरीज के 9469 पंजीकरण निरस्त
विज्ञापन

विज्ञापन
रामपुर। जिले में सरकारी विभाग को आवंटित यूपी 22 बीजी सीरीज के नंबर निजी वाहनों के स्वामियों को आवंटित करने का मामला सामने आने के बाद परिवहन आयुक्त ने इन नंबरों को निरस्त करने के आदेश जारी किए हैं। 60 दिन के भीतर विभाग इन वाहनों को नए नंबर जारी करेगा। इसके लिए लोगों से चार्ज भी नहीं लिया जाएगा। लोगों को परेशानी से बचाने के लिए एआरटीओ कार्यालय में नए काउंटर खोले जाएंगे।
परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने बताया कि 9469 पंजीकरण दोबारा किए जाएंगे। इन वाहन स्वामियों के अंतिम चार नंबर पुराने ही होंगे। वाहन स्वामियों से कोई फीस नहीं ली जाएगी। विभाग आरसी और नई हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाकर देगा। वाहन स्वामी को पुरानी नंबर प्लेट वापस करनी होगी।
फास्टैग भी मुफ्त में होगा अपडेट
परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने बताया कि एनएचएआई और आईएचएमसीएल को पुरानी और नए नंबर की सूची भेजी जाएगी। इसके बाद फास्टैग बिना शुल्क दिए नए नंबर में बदल दिया जाएगा। वाहन स्वामियों को अलग से फास्टैग लगाने की जरूरत नहीं होगी।
नंबर नहीं बदलवाया तो वाहन स्वामी पर होगी कार्रवाई
परिवहन आयुक्त ने बताया कि वाहन स्वामियों को फोन, मैसेज और अखबार में सूचना प्रकाशित कर जानकारी दी जाएगी। कहा कि वाहन स्वामी ने 60 दिन के भीतर रामपुर आकर अपना नंबर नहीं बदलवाया तो कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत वाहन का पंजीयन तक निलंबित किया जा सकता है।
बीमा, फिटनेस पर नहीं होगा असर
वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर बदलते ही विभाग इसकी जानकारी बीमा कंपनियों को देगा। इसके साथ ही फिटनेस, बीमा, कर और स्वामित्व पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
उप परिवहन आयुक्त से हुई शिकायत तो जागा विभाग
रामपुर। बीजी सीरीज के नंबर बांटने की शिकायत रामपुर से एक व्यक्ति ने सीधे परिवहन विभाग के अधिकारियों से की थी। फोटो भी भेजा था। सूत्रों के अनुसार शिकायतकर्ता परिवहन कार्यालय से जुड़ा हुआ था। शिकायत के बाद भी जब कार्रवाई नहीं हुई तो उस व्यक्ति ने इस बात को मीडिया में प्रकाशित कराया।मीडिया में मामला सामने आने के बाद परिवहन आयुक्त ने 10 सितंबर को जांच के आदेश जारी किए। जांच में मामला सही पाया गया। जांच में सामने आया कि यूपी 22 बीजी सीरीज 27 अप्रैल से शुरू हुई और 12 अगस्त तक इस सीरीज के सभी नंबर बांट दिए गए।

Trending Videos
परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने बताया कि 9469 पंजीकरण दोबारा किए जाएंगे। इन वाहन स्वामियों के अंतिम चार नंबर पुराने ही होंगे। वाहन स्वामियों से कोई फीस नहीं ली जाएगी। विभाग आरसी और नई हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाकर देगा। वाहन स्वामी को पुरानी नंबर प्लेट वापस करनी होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
फास्टैग भी मुफ्त में होगा अपडेट
परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने बताया कि एनएचएआई और आईएचएमसीएल को पुरानी और नए नंबर की सूची भेजी जाएगी। इसके बाद फास्टैग बिना शुल्क दिए नए नंबर में बदल दिया जाएगा। वाहन स्वामियों को अलग से फास्टैग लगाने की जरूरत नहीं होगी।
नंबर नहीं बदलवाया तो वाहन स्वामी पर होगी कार्रवाई
परिवहन आयुक्त ने बताया कि वाहन स्वामियों को फोन, मैसेज और अखबार में सूचना प्रकाशित कर जानकारी दी जाएगी। कहा कि वाहन स्वामी ने 60 दिन के भीतर रामपुर आकर अपना नंबर नहीं बदलवाया तो कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत वाहन का पंजीयन तक निलंबित किया जा सकता है।
बीमा, फिटनेस पर नहीं होगा असर
वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर बदलते ही विभाग इसकी जानकारी बीमा कंपनियों को देगा। इसके साथ ही फिटनेस, बीमा, कर और स्वामित्व पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
उप परिवहन आयुक्त से हुई शिकायत तो जागा विभाग
रामपुर। बीजी सीरीज के नंबर बांटने की शिकायत रामपुर से एक व्यक्ति ने सीधे परिवहन विभाग के अधिकारियों से की थी। फोटो भी भेजा था। सूत्रों के अनुसार शिकायतकर्ता परिवहन कार्यालय से जुड़ा हुआ था। शिकायत के बाद भी जब कार्रवाई नहीं हुई तो उस व्यक्ति ने इस बात को मीडिया में प्रकाशित कराया।मीडिया में मामला सामने आने के बाद परिवहन आयुक्त ने 10 सितंबर को जांच के आदेश जारी किए। जांच में मामला सही पाया गया। जांच में सामने आया कि यूपी 22 बीजी सीरीज 27 अप्रैल से शुरू हुई और 12 अगस्त तक इस सीरीज के सभी नंबर बांट दिए गए।