{"_id":"68c5d7dca9b0dc53c2030292","slug":"19-shops-were-demolished-in-tanda-rampur-news-c-282-1-rmp1004-153535-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: टांडा में तोड़ी गईं 19 दुकानें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: टांडा में तोड़ी गईं 19 दुकानें
विज्ञापन

विज्ञापन
टांडा। नगर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शनिवार को भी जारी रहा। दढ़ियाल मार्ग स्थित मढ़ी मंदिर के सामने बनी 19 दुकानों को जेसीबी से गिरा दिया गया। सदर बाजार में भी दुकानदार खुद ही अपने अवैध निर्माण को तोड़ रहे हैं।
गुरुवार को मुरादाबाद मार्ग पर देर रात प्रशासन द्वारा 14 विवादित दुकानें तोड़ी गई थीं। शुक्रवार की रात मुख्य सदर बाजार में नगर पालिका की आधा दर्जन से अधिक दुकानों पर जेसीबी चली। शनिवार को दढ़ियाल मार्ग पर हुई कार्रवाई सबसे बड़ी रही। यहां मंदिर के सामने एक पंक्ति में बनी 19 दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया।
बुधवार को लोक निर्माण विभाग ने नगर में अनाउंसमेंट कराया था, जिसके बाद अधिशासी अभियंता कृष्ण वीर सिंह, एसडीएम राजकुमार भास्कर और तहसीलदार निश्चय कुमार ने पुलिस बल के साथ लगातार भ्रमण कर दुकानदारों को समझाया।
अधिकारियों ने साफ कहा कि चिह्नित अतिक्रमण यदि दुकानदार स्वयं नहीं हटाएंगे तो जेसीबी से गिराया जाएगा और उसका खर्च भी वसूला जाएगा। प्रशासन की इस सख्ती का असर यह रहा कि बाजार में दुकानदार शांति से कब्जा तोड़ने लगे।
इधर सदर बाजार में कई दुकानदार मजदूर लगाकर खुद ही अतिक्रमण हटाने में लगे हुए हैं। बादली से लेकर मोहनपुरा तक दुकानदारों द्वारा कब्जा हटाने का काम तेजी से जारी रहा।
शनिवार को लोक निर्माण विभाग के एई उदय पाल सिंह ने लेखपाल इमरान सैफी के साथ नगर का दौरा कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि अधिकांश दुकानदार कब्जा हटा रहे हैं। जो लोग अब भी अतिक्रमण हटाने से बचेंगे, उनकी दुकानें जेसीबी से ढहा दी जाएंगी।

Trending Videos
गुरुवार को मुरादाबाद मार्ग पर देर रात प्रशासन द्वारा 14 विवादित दुकानें तोड़ी गई थीं। शुक्रवार की रात मुख्य सदर बाजार में नगर पालिका की आधा दर्जन से अधिक दुकानों पर जेसीबी चली। शनिवार को दढ़ियाल मार्ग पर हुई कार्रवाई सबसे बड़ी रही। यहां मंदिर के सामने एक पंक्ति में बनी 19 दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार को लोक निर्माण विभाग ने नगर में अनाउंसमेंट कराया था, जिसके बाद अधिशासी अभियंता कृष्ण वीर सिंह, एसडीएम राजकुमार भास्कर और तहसीलदार निश्चय कुमार ने पुलिस बल के साथ लगातार भ्रमण कर दुकानदारों को समझाया।
अधिकारियों ने साफ कहा कि चिह्नित अतिक्रमण यदि दुकानदार स्वयं नहीं हटाएंगे तो जेसीबी से गिराया जाएगा और उसका खर्च भी वसूला जाएगा। प्रशासन की इस सख्ती का असर यह रहा कि बाजार में दुकानदार शांति से कब्जा तोड़ने लगे।
इधर सदर बाजार में कई दुकानदार मजदूर लगाकर खुद ही अतिक्रमण हटाने में लगे हुए हैं। बादली से लेकर मोहनपुरा तक दुकानदारों द्वारा कब्जा हटाने का काम तेजी से जारी रहा।
शनिवार को लोक निर्माण विभाग के एई उदय पाल सिंह ने लेखपाल इमरान सैफी के साथ नगर का दौरा कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि अधिकांश दुकानदार कब्जा हटा रहे हैं। जो लोग अब भी अतिक्रमण हटाने से बचेंगे, उनकी दुकानें जेसीबी से ढहा दी जाएंगी।