सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Moradabad News ›   Moradabad: 80 girls left home in six months: Two teams from each police station are engaged in searching

छह माह में 80 लड़कियों ने छोड़ा घर: हर थाने की दो टीमें खोज रहीं, जांच में रातभर लड़कों से बातें करने का चला पता

जितेंद्र कुमार, अमर उजाला मुरादाबाद Published by: विमल शर्मा Updated Wed, 02 Jul 2025 07:47 PM IST
विज्ञापन
सार

मुरादाबाद में बीते छह माह में सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में आकर 80 से ज्यादा किशोरियां लापता हो गई हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि यह युवकों से फोन और फेसबुक पर बातचीत कर घर छोड़ चुकी थीं। अधिकांश मामलों में लड़कियों की उम्र 15 से 18 वर्ष के बीच है।

Moradabad: 80 girls left home in six months: Two teams from each police station are engaged in searching
मुरादाबाद पुलिस कर रही जांच - फोटो : AI Generated
loader

विस्तार
Follow Us

वर्चुअल संसार के लिए लड़कियां घर द्वार छोड़ने से भी गुरेज नहीं कर रही हैं। पिछले छह माह में 80 से ज्यादा लड़कियां लापता हो गईं। पुलिस ने इनकी तलाश की तो सामने आया है कि यह लड़कियां लंबे समय से फोन और सोशल मीडिया के जरिए लड़कों के संपर्क में थीं।

विज्ञापन
Trending Videos


रातभर बात करती थीं। हैरानी की बात यह है कि जिले के हर थाने की एक दो टीमें रोज लापता लड़कियों को खोजने में जुटी रहती हैं। सोशल मीडिया के इस चलन ने कई परिवारों को दर्द दिया है। जिन लड़कियों को पढ़ाने और आगे बढ़ाने के लिए परिजनों ने मोबाइल दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह लड़कियां उस मोबाइलों से अंजान लोगों से जुड़ गईं। कटघर क्षेत्र में रहने वाली दसवीं की छात्रा 15 जनवरी को लापता हो गई। पिता ने इसकी सूचना पुलिस को देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने छात्रा के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई।

जिससे पता चला कि छात्रा कटघर क्षेत्र में ही रहने वाले एक नाबालिग से बात करती थी। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों दो साल से फोन और फेसबुक के जरिए एक दूसरे के संपर्क में थे।

परिजन सोचते थे कि बेटी मोबाइल पर पढ़ाई कर रही है लेकिन प्रति दिन पांच से छह घंटे लड़की लड़के से बात करती थी। इसी तरह कई और लड़कियों की कहानी सामने आई है। जिले से लापता 80 में 20 लड़कियां ऐसी हैं, जिन्होंने अंजान लोगों से दोस्ती की और फिर गायब हो गईं।

इनमें कई लड़कियां तो ऐसी हैं। जिन्होंने अपने घर में रखे जेवर नकदी और अन्य कीमती सामने अपने साथ ले गई हैं। पुलिस टीमें चार लड़कियां बरामद कर दी और चार फिर गायब हो जाती हैं। गायब होने वाली अधिकांश लड़कियां 15 से 18 साल की उम्र के बीच की हैं। 

सोशल मीडिया की दुनिया और असल दुनिया में अंदर है। लड़कों की तुलना में लड़कियां ज्यादा इमोशनल होती हैं। वह जल्दी से किसी के बहकावे में आ जाती हैं। रातभर लड़कियां फोन बात कर रही हैं और परिजन अंजान रहते है। सोशल मीडिया या स्कूल-कॉलेज में लड़के लड़कियों में दोस्ती हो जाती है। परिवार को पता चलता है तो पाबंदियां लगाई जाती है। फिर लड़कियां अपने प्रेमी के साथ चली जाती हैं। परिवार के लोगों ने अपनी लड़कियों से बात करनी चाहिए और उन्हें सोशल मीडिया के खतरे में बारे में जागरूक करना चाहिए। - डॉ. बबीता गुप्ता, काउंसलर

बीवी ने पकड़ ली ऐसी जिद: थाने में पति शर्म से हो गया पानी-पानी...महिला का हठ देख लोग सन्न; समझाने पर भी न मानी

केस एक: घर से नकदी जेवर लेकर चली गई युवती
मझोला थाना क्षेत्र के मोहल्ले में रहने वाली एक युवती 18 मई को अचानक घर से लापता हो गई। परिवार के लोगों ने घर की तलाशी तो पता चला कि अलमारी से नकदी और जेवर भी गायब हैं। इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। तब पता चला कि युवती मोहल्ले में रहने वाले एक युवक से बात करती थी। उसी के साथ वह कहीं चली गई है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू कर दी है। 

केस दो: इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती, फिर गायब हो गई किशोरी 
मूंढापांडे थाना क्षेत्र से कक्षा 10 में पढ़ने वाली छात्रा की दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए एक युवक से हो गई। सुबह छात्रा घर से स्कूल के जरिए गई लेकिन वापस नहीं आई। इसके बाद परिजन उसकी तलाश में जुट गए।

जांच पड़ताल में पता चला कि छात्रा अपने एक मित्र के साथ गई है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया। छात्रा को बरामद किया गया और उसके कोर्ट में बयान कराए गए। छात्रा ने अपने बयानों में कहा गया कि वह अपनी मर्जी से गई थी।

जिले से पांच और किशोरियां लापता
जिले से पांच और किशोरियां लापता हो गईं। पहले तो परिजनों ने खुद की इनकी तलाश की लेकिन सफलता न मिलने पर थाने में तहरीर देकर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसके बाद पुलिस ने इन लड़कियों की तलाश शुरू कर दी है।

पाकबड़ा थाना क्षेत्र के गांव से 17 वर्षीय किशोरी 28 जून की सुबह करीब साढ़े दस बजे अचानक लापता हो गई। पिता का आरोप है कि गौरव नाम का युवक उसे बहला फुसलाकर अगवा कर ले गया है। दूसरा मामला नागफनी थाना क्षेत्र का है।

यहां रहने वाली एक महिला ने चांद मोहम्मद के खिलाफ केस दर्ज कराया है, जिसमें महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी उसकी 17 वर्षीय बेटी को अगवाकर ले गया है। मझोला थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें बताया कि मझोला के रसूलपुर निवासी अजय सैनी उसकी बेटी को अगवाकर ले गया है।

कुंदरकी क्षेत्र से भी एक किशोरी लापता हो गई। किशोरी के पिता का आरोप है कि हनी सिंह, प्रेम शंकर, हरि, मुकेश उसकी बेटी के अगवाकर ले गए हैं। ठाकुरद्वारा क्षेत्र से 14 साल की किशोरी लापता हो गई। पिता ने इस मामले में ठाकुरद्वारा के रूपपुर टंडोला निवासी बलवीर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया है। 

तीन से चार लड़कियों के लापता होने के मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस टीमें लगाकर इन्हें बरामद किया जा रहा है। अधिकांश लड़कियां बरामद की जा चुकी हैं, जो लड़कियां लापता हैं उनकी तलाश में टीमें लगी हैं। सतपाल अंतिल, एसएसपी


 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed