पूर्व सपा सांसद : 'कपड़े उतरवाकर चेंकिग आतंकियों जैसा सलूक, सरकार कांवड़ यात्रा के नाम पर दूरियां पैदा कर रही'
सपा के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने आरोप लगाया कि कांवड़ यात्रा के नाम पर सरकार हिंदू-मुसलमानों के बीच दूरियां बढ़ा रही है। उन्होंने मुजफ्फरनगर में धर्म जानने के लिए कपड़े उतरवाकर की गई चेकिंग को आतंकियों जैसी हरकत बताया।
विस्तार
समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने कहा है कि सरकार कांवड़ यात्रा के नाम पर हिंदू और मुसलमानों के बीच दूरियां पैदा कर रही है। धर्म का पता लगाने के लिए कपड़े उतरवाकर चेकिंग करना आतंकियों जैसा सलूक है। इसके दूरगामी परिणाम होंगे। सांप्रदायिकता बढ़ेगी।
मुरादाबाद से सपा के पूर्व सांसद ने बुधवार शाम पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि शासन ने दुकानदारों को नेम प्लेट लगाने के आदेश दिए हैं। इस मामले में उनको कोई आपत्ति नहीं है। इसका पालन प्रशासनिक अधिकारी कराएंगे।
पता चला है कि मुजफ्फरनगर में कुछ लोगों ने धर्म का पता लगाने के लिए एक ढाबे के कर्मचारियों के कपड़े उतरवाकर चेकिंग की। उन्होंने आरोप लगाया कि यह आतंकियों जैसा सलूक है। पहलगाम में भी आतंकियों ने ऐसा ही कृत्य किया था। चेकिंग का काम सिर्फ प्रशासन का है।
कांवड़ यात्रा हजारों साल से चल रही है। इसमें मुस्लिम भाई भी शरीक होते रहे हैं, भंडारे भी लगाते रहे हैं। दोनों वर्ग प्यार-मोहब्बत से रहते हैं। पहले यात्रा को लेकर किसी तरह का भेदभाव नहीं था लेकिन वर्तमान सरकार नए नियमों को लागू कर दोनों वर्गों के बीच दूरियां पैदा कर रही है।
हम एक साथ रहते हैं। खाना-पीना साथ करते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि आबादी अपने हिसाब से बंट गई तो देश कमजोर होगा या मजबूत। यह आम लोगों को तय करना है।
कांवड़ मार्ग पर रोशनी के लिए व्यवस्था करें संबंधित विभाग
डीएम अनुज सिंह और एसएसपी सतपाल अंतिल ने बुधवार को मुरादाबाद-हरिद्वार कावंड़ मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने हरथला, सेरुआ चौराहा, अगवानपुर, कैंच की पुलिया, छजलैट और कांठ सहित विभिन्न स्थलों पर पहुंचकर प्रकाश व्यवस्था, पेड़ों की छटाई, साफ सफाई और यातायात प्रबंधन को लेकर निरीक्षण किया।
डीएम ने कुछ स्थानों पर गंदगी और रोशनी की व्यवस्था अधूरी पाकर नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिए कि मार्ग की साफ सफाई की जाए और रोशनी का प्रबंध किया जाए। अगवानपुर में नाले की सफाई कराने और छजलैट में चौराहे पर प्रकाश व्यवस्था बेहतर कराने के लिए निर्देश दिए।
विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कांवड़ मार्ग पर ढीले विद्युत तारों को दुरुस्त कराएं। मार्ग के किनारे विद्युत पोल पर करंट की दिक्कत न आए इसलिए विद्युत खंभों को निश्चित ऊंचाई तक पॉलीथिन से कवर कराएं।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.