मुरादाबाद मानसरोवर लूट: 2:08 बजे पहला लुटेरा पहुंचा.. तीन स्कूटी से आए, एक घंटे तक लूटपाट, फिर सामान भर ले गए
मुरादाबाद की पॉश मानसरोवर कॉलोनी में निर्यातक अरविंद वडेरा की कोठी में बदमाशों ने पूरी प्लानिंग के साथ लूट को अंजाम दिया। घटना पड़ोस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस की गई टीमें आरोपियों की तलाश में लगी हैं।
विस्तार
लुटेरों ने शहर की जिस मानसरोवर कॉलोनी में लूट की दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया है, उसमें अधिकतर निर्यातक, कारोबारी और अफसरों की कोठियां हैं। सीसीटीवी से कवर इन कोठियों में गार्ड भी तैनात हैं, बावजूद इसके बुधवार की देर रात 2:08 बजे एक लुटेरा पैदल निर्यातक अरविंद वडेरा की कोठी के सामने पहुंचा है। उसके ठीक दो मिनट बाद स्कूटी सवार तीन लुटेरे और पहुंचे।
घटना की जानकारी मिलने पर मझोला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर बुला ली गई। घायल गार्ड को अस्पताल भेजने के बाद टीम ने कोठी में जांच पड़ताल शुरू की। सीसीटीवी को चेक किया तो कोठी से डीवीआर गायब मिली। इसके बाद टीम ने आस पड़ोस के मकानों में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली।
मदान हाउस में लगे कैमरों की फुटेज में पुलिस को अहम सुराग हाथ लग गए। जिसमें देखा गया है लुटेरे दूसरे गेट पर चढ़कर कोठी में घुसे थे। इसके बाद उन्होंने पहले गेट के पास गार्ड रूम में सो रहे गार्ड को अपने कब्जे में लेकर उसे बेसमेंट में बंद कर दिया था। एक घंटे बाद करीब तीन बजे लुटेरे कोठी से निकलने शुरू होते हैं। लुटेरों ने घर लूटे गए सामान को गत्ते के बड़े डिब्बों में पैक कर लिया था।
इन्हीं गत्तों के डिब्बों को लेकर लग दूसरे गेट से बाहर निकलते दिख रहे हैं। लुटेरों ने तीनों डिब्बों को अपने बाहर खड़े चौथे साथी की मदद से बाहर निकाल लिया और ले गए। निर्यातक के घर में पीतल के आइटमों को पैक करने का सामान पहले ही मौजूद था, जिसका इस्तेमाल लुटेरों ने लूटे गए सामान को पैक करने में किया। अब पुलिस इस फुटेज के जरिए लुटेरों की तलाश में जुट गई है।
पॉश कॉलोनी मानसरोवर में वारदात से दहशत में लोग
मुरादाबाद शहर की पॉश कॉलोनी मानसरोवर में बुधवार की रात करीब दो बजे चार लुटेरों ने निर्यातक अरविंद वडेरा की कोठी में धावा बोल दिया। ड्यूटी पर तैनात गार्ड कमलेश पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। उसकी उंगली काट दी। उसे बेसमेंट के कमरे में बंद कर घर में लूटपाट की। घटना के समय निर्यातक और उनके परिजन बाहर गए थे। घायल कमलेश को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक मानसरोवर कॉलोनी में मानसरोवर पैराडाइज होटल के ठीक सामने असमोली विधायक पिंकी यादव के मकान से सटे निर्यातक अरविंद वडेरा की कोठी है। दिल्ली रोड पर लीजा इंटरनेशनल नाम से उनकी निर्यात फर्म है। बताया जा रहा है कि अरविंद वडेरा पत्नी साधना के साथ 17 नवंबर को केरल गए थे।
कमलेश का मोबाइल फोन बंद जा रहा था। इस बीच घर नहीं पहुंचने पर कमलेश के परिजन भी मानसरोवर आ गए। शोर शराबा होने पर आस-पड़ोस के लोग भी जुट गए और सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई।