चाैकी में थर्ड डिग्री टाॅर्चर: पैसे भी लिए... कारोबारी से मिला था चाैकी प्रभारी, एसएसपी ने कर दिया निलंबित
चाैकी में युवकों से मारपीट करने के मामले में चाैकी प्रभारी को एसएसपी ने निलंबित कर दिया। इसके साथ उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए है। एक कारोबारी के कहने पर चाैकी प्रभारी ने तीनों युवकों को टाॅर्चर किया था।
विस्तार
मंडी चौक पुलिस चौकी के इंचार्ज राज किशोर ने पीतल कारोबारी विशेष अरोड़ा की शिकायत पर तीन युवकों को बुलाकर उत्पीड़न किया। आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने तीनों पर दबाव बनाया है कि वह कबूल करें कि उन्होंने कारोबारी के शोरूम से पीतल के उत्पाद चोरी किए हैं।
उन्होंने चोरी नहीं कबूली तो डंडे और पट्टे से पिटाई की और बाद में रुपये लेकर तीनों को छोड़ दिया। इसकी शिकायत मिलने पर एसएसपी सतपाल अंतिल ने चौकी इंचार्ज राज किशोर को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं।
सिविल लाइंस थानाक्षेत्र में आकाश ग्रीन अपार्टमेंट में रहने वाले हिमांशु वर्मा, लाइनपार मझोली चौराहा निवासी रोहताश और मूंढापांडे के सेहरिया निवासी अनीस बुधवार को एसएसपी सतपाल अंतिल के सामने पेश हुए। उन्होंने बताया कि तीनों कोतवाली के सागर सराय निवासी पीतल कारोबारी विशेष अरोड़ा के मंडी चौक स्थित शोरूम और फर्म में पहले काम कर चुके हैं।
17 नवंबर को उन्हें मंडी चौक चौकी के इंचार्ज राजकिशोर ने चौकी में बुलाया था। आरोप है कि तीनों को चौकी के अंदर बैठाकर पूछताछ की। उन्हें बताया गया कि विशेष अरोड़ा ने तीनों पर चोरी का आरोप लगाया है। उन्होंने चोरी करने की बात से साफ इनकार कर दिया।
पीटने के बाद रुपये लेकर छोड़ने का आरोप
आरोप है कि इस बात पर चौकी इंचार्ज भड़क गए। उन्होंने डंडे और पट्टे से तीनों की पिटाई की जिसमें तीनों को चोटें भी आई हैं। तीनों का आरोप है कि उन्होंने चोरी की बात नहीं कबूली तो चौकी इंचार्ज ने उनसे रुपयों की मांग की। हिमांशु का दावा है कि उनसे 23 हजार रुपये भी लिए गए हैं। एसएसपी ने तुरंत ही सीओ सुनीता दहिया, कोतवाली प्रभारी बिजेंद्र सिंह और चौकी इंचार्ज राजकिशोर को अपने कार्यालय में तलब कर लिया।
सीओ कोतवाली ने की मामले की जांच
तीनों युवकों का पुलिस से आमना-सामना कराया। सीओ और कोतवाली प्रभारी को इस प्रकरण की कोई जानकारी नहीं थी। चौकी इचांर्ज ने शिकायती पत्र आने की भी जानकारी अपने अफसरों को नहीं दी थी। एसएसपी सतपाल अंतिल ने सीओ कोतवाली से पूरे प्रकरण की जांच कराई। जांच में तीनों युवकों द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए गए हैं। एसएसपी ने बृहस्पतिवार को चौकी इंचार्ज राज किशोर को निलंबित कर दिया है और विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।