{"_id":"691ad8c16e8ed85aa906ec46","slug":"moradabad-after-dispute-wife-consumed-poison-husband-jumped-in-front-train-shock-both-died-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Moradabad: विवाद के बाद पत्नी ने जहर खाया, सदमे में आया पति ट्रेन के आगे कूदा, दोनों की चली गई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Moradabad: विवाद के बाद पत्नी ने जहर खाया, सदमे में आया पति ट्रेन के आगे कूदा, दोनों की चली गई जान
अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद
Published by: विमल शर्मा
Updated Mon, 17 Nov 2025 01:41 PM IST
सार
मुरादाबाद में परिवारिक विवाद के चलते पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। इससे आहत होकर पति ट्रेन के आगे कूद गया। इसमें उसकी माैत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
विज्ञापन
पाकबड़ा में पति-पत्नी की माैत
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पाकबड़ा थाना क्षेत्र के फैलदा गांव में झकझोर करने वाला मामला सामने आया है। विवाद के बाद पत्नी ने कीटनाशक खाकर अपनी जान दे दी। इससे सदमे में आए पति भी ट्रेन के आगे कूद गया। इसमें उसकी माैत हो गई। पति-पत्नी की माैत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
Trending Videos
पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।फैलदा गांव निवासी अमीर चन्द्र (35) किसानी के साथ राजमिस्त्री का काम करते थे। उनका विवाह करीब आठ साल पहले चंदौसी थाना क्षेत्र के गूमथूल गांव की मीरा कुमारी (30) से हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
उनके दो बच्चे माधव और वासु हैं। परिवार का जीवन सामान्य चल रहा था। मगर, कुछ समय पहले मीरा ने लोधीपुर गांव में ही स्थित पीतल फर्म में काम करना शुरू कर दिया। यह बात पति अमीर को नागवार गुजरी। नौकरी को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद रहने लगा।
रविवार की शाम को दोनों के बीच इसी को लेकर तीखी बहस हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर पत्नी मीरा ने घर में रखा कीटनाशक पी लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। घबराए परिजन उसे आनन-फानन स्थानीय अस्पताल ले गए।
स्थिति में सुधार नहीं होने पर उसकी देर रात मौत हो गई। इससे आहत पति सोमवार की सुबह गांव से गुजरने वाली रेल लाइन में पहुंच गए। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। इससे शरीर क्षत-विक्षत हो गया।
अमीर की भी मौत की खबर फैलते ही पूरे फैलदा गांव में सनसनी फैल गई। कुंछ घंटों के भीतर पति-पत्नी की माैत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। थाना प्रभारी योगेश मावी और सीओ हाईवे समेत कई पुलिस अधिकारी गांव पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों से जानकारी जुटाई।