Moradabad: रील बनाते समय तमंचे से चली गोली, पुलिस से कहा- हम पर हुआ हमला, दो युवकों पर हो गई यह कार्रवाई
रील बनाते समय तमंचे का ट्रिगर दबने से युवक के हाथ में गोली लग गई। घायल ने पुलिस को विरोधियों पर हमला करने की झूठी सूचना दी। जांच के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तमंचा बरामद कर लिया है।

विस्तार
बहादरपुर गांव में शनिवार की दोपहर रेलवे क्रॉसिंग के पास रील बनाते समय तमंचे का ट्रिगर दब गया और हाथ में गोली लगने से युवक घायल हो गया। युवक ने पुलिस को विरोधी पक्ष पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दे दी। सूचना झूठी निकलने पर पुलिस ने रील बनाने वाले दोनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

मकरंदपुर गांव निवासी युवराज सैनी की कनोबी गांव निवासी रोहित राजपूत से दोस्ती है। युवराज हरियाणा के हिसार में काम करता है, जबकि रोहित राजपूत इंटरमीटिए का छात्र है। कुछ दिन पहले ही युवराज गांव आया था। शनिवार को दोनों दोस्त रील बनाने के लिए तमंचा लेकर बहादरपुर गांव के जंगल में संभल रेलवे लाइन वाले क्राॅसिंग के पास पहुंच गए।
पुलिस के अनुसार, युवराज ने रील बनाने के लिए तमंचा हाथ में लेकर लोड किया तो अचानक ट्रिगर दब गया और तमंचे से निकली गोली उसके हाथ में लग गई, जिस पर युवराज ने डायल 112 पुलिस को कॉल कर विरोधियों पर गोली मारने की सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो उनकी झूठी कहानी की पोल खुल गई।
सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए और घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले गए, जबकि पुलिस ने दूसरे आरोपी को हिरासत में ले लिया। दरोगा विनोद कुमार ने युवराज और रोहित दोनों के खिलाफ बीएनएस की धारा 240 और आर्म्स एक्ट की धारा 3,25,27 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा बरामद कर लिया गया है और रोहित को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
युवराज का गांव के लोगों से हुआ था विवाद
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि कुछ दिन पहले युवराज का गांव के ही कुछ लोगों से विवाद हुआ था। शनिवार को जब तमंचे से निकली गोली उसे लगी तो वह खुद को बचाने के बारे में सोचने लगा। इसी दौरान उसने सोचा कि जिन लोगों से उसका विवाद हुआ था, उन पर हमले का आरोप लगाने से उसका बदला भी पूरा हो जाएगा और वह कार्रवाई से बच जाएंगे, लेकिन पुलिस की जांच में उनकी पोल खुल गई।