मुरादाबाद: पीस पार्टी ने जिले की छह विधानसभा सीटों में से पांच पर घोषित किए प्रत्याशी
अमर उजाला ब्यूरो, मुरादाबाद
Published by: सुशील कुमार
Updated Sun, 16 Jan 2022 11:52 PM IST
विज्ञापन
सार
जिलाध्यक्ष ने बताया कि इसके अलावा मुरादाबाद देहात से आमिर आरिग, मुरादाबाद शहर सीट से आरिफ सैफी, कुंदरकी से मक्सूद अहमद व बिलारी से शकील अहमद साबरी को प्रत्याशी बनाया गया है।

पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ. अय्यूब खान
- फोटो : amar ujala