मां को मार 16 घंटे लाश के पास बैठा रहा बेटा: जमीन के लिए कपिल ने दी सावित्री को सजा, पढ़ें- कातिल का कबूलनामा
सावित्री के पति के नाम में सात बीघा जमीन थी। पति की मृत्यु के बाद यह जमीन सावित्री के नाम हो गई थी। कपिल खेतीबाड़ी के साथ ही बेलदारी भी करता था। बेटा जमीन बेचने के लिए मां पर दबाव बना रहा था।
विस्तार
यूपी के मुरादाबाद स्थित पाकबड़ा थाना क्षेत्र के उमरी गांव में जमीन बेचने के विरोध में इकलौते बेटे कपिल सैनी (35) ने अपनी मां सावित्री देवी (55) की गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना के समय घर में केवल मां बेटे ही मौजूद थे। 16 घंटे तक आरोपी बेटा मां के शव के पास बैठा रहा।
बेटे ने कबूला गुनाह
शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे महिला की बेटी और अन्य रिश्तेदार आए तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। बेटे ने पुलिस पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि पाकबड़ा के उमरी सब्जीपुर निवासी सावित्री देवी के पति ऋषिपाल की सात साल पहले सड़क हादसे में मृत्यु हो गई थी। सावित्री अपने इकलौते बेटे कपिल, पुत्रवधु ललिता, पोते वैभव, दीपांशी और आराध्या के साथ रह रही थी। बेटी रोशनी की शादी हो चुकी वह अपने पति के साथ ससुराल में ही रहती है।
सात बीघा जमीन बेचने पर था विवाद
सावित्री के पति के नाम में सात बीघा जमीन थी। पति की मृत्यु के बाद यह जमीन सावित्री के नाम हो गई थी। कपिल खेतीबाड़ी के साथ ही बेलदारी भी करता था। बेटा जमीन बेचने के लिए मां पर दबाव बना रहा था, लेकिन मां ने जमीन बेचने से इनकार कर दिया था। इसी बात को लेकर मां बेटे के बीच विवाद चल रहा था।
मां को था डर, कहीं बेटा नशे में उड़ा दे जमीन बेचकर पैसा
कपिल नशे का आदी है इसलिए मां को डर था कि कहीं बेटा जमीन बेचकर खर्च न कर दे। दो दिन पहले कपिल की पत्नी ललिता अपने बेटे और बेटियों को लेकर मायके सिविल लाइंस के गौतम नगर चली गई थी। शुक्रवार की दोपहर ढाई बजे उसने फिर से अपनी मां पर दबाव बनाया कि वह जमीन बेच दे लेकिन मां ने इनकार किया तो आरोपी ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वह घर में ही बैठा रहा।
'जमीन से गिरकर मां की मौत हो गई'
उसने अपनी पत्नी और बहन को कॉल कर बताया कि सीढ़ी से जमीन पर गिरकर मां की मौत हो गई है। शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे रोशनी, ललिता और अन्य परिजन आए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम भी मौके पर बुला ली गई। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि कपिल के साले योगेंद्र की तहरीर पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है।