UP: सांसद बर्क के घर के नजदीक मस्जिद-मदरसों में बिजली चोरी, 60 स्थानों पर कार्रवाई, मिनी पावर स्टेशन भी मिला
संभल के मुस्लिम इलाकों में बिजली चोरी का खुलासा हुआ है। तड़के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने खुद छापा मारा। यहां एक मिनी पावर स्टेशन मिला। इससे 50-60 घरों को बिजली आपूर्ति हो रही थी। संभल सांसद के घर के आसपास बिजली चोरी पकड़ी गई है।
विस्तार
संभल में बिजली चोरी के खिलाफ प्रशासन का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। सोमवार तड़के रायसत्ती थाना क्षेत्र और सराय तरीन इलाके में प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ा अभियान चलाया। सुबह करीब पांच बजे शुरू हुई कार्रवाई में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी का खुलासा हुआ।
डीएम और एसपी ने सराय इलाके में सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर से करीब पांच साै मीटर दूर एक मस्जिद में बिजली चोरी पकड़ी गई। एसई ने बताया कि 500 से ज्यादा स्थानों पर बिजली चेकिंग के लिए 12 टीम पहुंची थी। तीन मस्जिद और एक मदरसा समेत 60 स्थानों पर बिजली चोरी मिली है।
जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के लिए सात विशेष टीमें गठित की गई थीं। बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी टीम के साथ मौजूद रहे। जांच में सामने आया कि कुछ जगहों पर एक ही अवैध तरीके से 50 से 60 घरों को बिजली सप्लाई की जा रही थी।
इसके लिए पूरा अंडरग्राउंड सिस्टम तैयार कर मिनी पावर स्टेशन के रूप में संचालित किया जा रहा था। डीएम ने बताया कि रायसत्ती थाना क्षेत्र में लाइन लॉस 50 प्रतिशत से अधिक है, इसी कारण यहां विशेष अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
उसने अवैध मिनी पावर स्टेशन बनाकर दर्जनों घरों को चोरी की बिजली उपलब्ध कराई थी। साक्ष्यों के आधार पर दोषियों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा और अन्य मामलों में भी एफआईआर दर्ज की जाएगी। अभियान के दौरान एक अवैध ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन भी पकड़ा गया, जहां चोरी की बिजली से वाहन चार्ज किए जा रहे थे।
इससे पहले रविवार को प्रशासन ने सलेमपुर इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान भी चलाया था। डीएम राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि यहां करीब 20-25 साल पहले अतिक्रमण किया गया था और मदरसे के नाम पर व्यावसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही थीं। कई दुकानें बनाकर उनसे किराया वसूला जा रहा था। प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को पहले ही चेतावनी दी थी।
इसके बाद धारा 67 के तहत मुकदमे दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया के तहत अतिक्रमण हटाया गया। डीएम ने बताया कि अतिक्रमण के मामले में 58 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। प्रशासन ने साफ किया है कि बिजली चोरी और अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
मिनी पावर स्टेशन का भंडाफोड़
अभियान के दौरान एक चौंकाने वाली बात सामने आई। कुछ जगहों पर 50-60 घरों को एक ही सोर्स से बिजली आपूर्ति की जा रही थी। जांच में पता चला कि एक व्यक्ति ने अवैध रूप से एक मिनी पावर स्टेशन स्थापित कर रखा था। यह पूरा सिस्टम भूमिगत (अंडरग्राउंड) था, जिसे पकड़ना बेहद मुश्किल था। इस मामले में संबंधित व्यक्ति के खिलाफ पहले ही प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी थी।
संभल में लगातार हो रहे लाइनलॉस को देखते हुए बिजली निगम ने बड़ा अभियान चलाए। इसका नेतृत्व बिजली के अधीक्षण अभियंता (एसई) ने किया। कई जगह बिजली चोरी पकड़ी गई। सुरक्षा के लिए पुलिस, पीएसी और आरआरएफ तैनात रही। बिजली चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ जुर्माना बनाया जा रहा है और रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। चेकिंग मोहल्ला दीपा सराय, सरायतरीन खग्गू सराय और तीमारदास में की गई है।