संभल में बिजली निगम की टीम ने सोमवार को संभल की मुस्तफा मस्जिद समेत जिलेभर में 101 और शहर में 52 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी है। छापे में सपा सांसद जियाउर्रहमान के मोहल्ले दीपासराय में भी बिजली चोरी के कई मामले सामने आए हैं। सरायतरीन स्थित मस्जिद में चोरी से बिजली के कितने लोड का इस्तेमाल हो रहा था, निगम इसकी गणना कर रहा है। बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता (एसई) हिमांशु वार्ष्णेय ने बताया कि संभल और चंदौसी डिवीजन में जगह-जगह छापे मारे गए।
संभल में बिजली चोरी: मस्जिद समेत 101 स्थानों पर कार्रवाई, घर पर लगे थे खास डिवाइस, ड्रोन कैमरे से पकड़े गए
संवाद न्यूज एजेंसी, संभल
Published by: विमल शर्मा
Updated Tue, 06 Jan 2026 12:29 PM IST
सार
संभल जिले में बिजली निगम की छापेमारी में शहर के 52 और जिलेभर के 101 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई। इसमें मुस्तफा मस्जिद और सांसद जियाउर्रहमान के मोहल्ले दीपासराय सहित कई इलाकों में अवैध कनेक्शन मिले। सभी पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जा रही है।
विज्ञापन