सुमित यादव होंगे मुरादाबाद के नये सीडीओ
सार
लेकिन एमडीए द्वारा होमगार्डों का मानदेय रोके जाने के मामले में उनके द्वारा की गई जांच काफी चर्चा में रही।19 अक्तूबर 2020 में उन्होंने यहां सीडीओ के रूप में कार्यभार संभाला था। डीएम द्वारा उन्हें जो भी जांच सौंपी गई उनमें से लगभग सभी जांचें निर्धारित समय में ही पूरी कर ली गईं, लेकिन एमडीए में ड्ूयूटी करने वाले 125 से अधिक होमगार्डों का चोरी के इल्जाम में वीसी द्वारा रोके गए वेतन के मामले की गई जांच काफी चर्चा में रही। इस जांच के आधार पर ही आरोपी होमगार्डों के रुके वेतन का रास्ता साफ हो सका है।
विज्ञापन