सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Moradabad News ›   sumit yadav will be new cdo of moradabad

सुमित यादव होंगे मुरादाबाद के नये सीडीओ

Moradabad  Bureau मुरादाबाद ब्यूरो
Updated Sat, 01 Oct 2022 12:42 AM IST
सार

लेकिन एमडीए द्वारा होमगार्डों का मानदेय रोके जाने के मामले में उनके द्वारा की गई जांच काफी चर्चा में रही।19 अक्तूबर 2020 में उन्होंने यहां सीडीओ के रूप में कार्यभार संभाला था। डीएम द्वारा उन्हें जो भी जांच सौंपी गई उनमें से लगभग सभी जांचें निर्धारित समय में ही पूरी कर ली गईं, लेकिन एमडीए में ड्ूयूटी करने वाले 125 से अधिक होमगार्डों का चोरी के इल्जाम में वीसी द्वारा रोके गए वेतन के मामले की गई जांच काफी चर्चा में रही। इस जांच के आधार पर ही आरोपी होमगार्डों के रुके वेतन का रास्ता साफ हो सका है।

विज्ञापन
sumit yadav will be new cdo of moradabad
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुरादाबाद। मुख्य विकास अधिकारी आनंद वर्धन का स्थानांतरण शासन ने अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा के पद पर कर दिया है। उनके स्थान पर बाराबंकी के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुमित यादव को मुरादाबाद का सीडीओ नियुक्त किया गया है। सूत्रों के मुताबिक वह सोमवार को यहां पहुंच कर कार्यभार ग्रहण करेंगे। करीब दो साल तक जिले में तैनात रहे आनंद वर्धन ने वैसे तो तमाम जांचें की और मनरेगा से लेकर स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों को नई गति दी। लेकिन एमडीए द्वारा होमगार्डों का मानदेय रोके जाने के मामले में उनके द्वारा की गई जांच काफी चर्चा में रही।
Trending Videos

19 अक्तूबर 2020 में उन्होंने यहां सीडीओ के रूप में कार्यभार संभाला था। इस बीच करोना काल में उन्होंने जहां चीनी मिलों के सहयोग से कई स्थानों पर आक्सीजन प्लांट लगवाने का काम किया वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी विशेष साफ सफाई की व्यवस्था कराने का काम किया। ब्लाक के निरीक्षण के दौरान भी उनका जोर अभिलेखों के बेहतर रखरखाव के साथ सफाई व्यवस्था पर रहने के कारण ब्लाकों में भी अभिलेखों का रखरखाव बेहतर हुआ। डीएम द्वारा उन्हें जो भी जांच सौंपी गई उनमें से लगभग सभी जांचें निर्धारित समय में ही पूरी कर ली गईं, लेकिन एमडीए में ड्ूयूटी करने वाले 125 से अधिक होमगार्डों का चोरी के इल्जाम में वीसी द्वारा रोके गए वेतन के मामले की गई जांच काफी चर्चा में रही। इस जांच में उन्होंने वर्ष 2011 और 2014 में एमडीए की संपत्ति की हुई चोरी के मामले में बिना एफआईआर दर्ज कराए एमडीए के अधिकारियों द्वारा रोके गए वेतन के लिए एमडीए के अधिकारियों को ही दोषी ठहराते हुए आरोपी होमगार्डों को क्लीनचिट दी थी। इस जांच के आधार पर ही आरोपी होमगार्डों के रुके वेतन का रास्ता साफ हो सका है। इसकी खासी चर्चा भी रही।
विज्ञापन
विज्ञापन

--
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed