{"_id":"6973e06e8f3c389e990ca5f7","slug":"the-vehicle-and-driver-that-crushed-the-two-sisters-could-not-be-traced-kanth-news-c-277-1-smbd1007-112122-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Moradabad News: दो बहनों को कुचलने वाले वाहन और चालक का का नहीं लग सका पता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Moradabad News: दो बहनों को कुचलने वाले वाहन और चालक का का नहीं लग सका पता
विज्ञापन
विज्ञापन
कांठ। पुलिस दो बहनों गुलिस्ता और गुलफ्सा को रौंदकर माैत की नींद सुलाने वाले वाहन और उसके चालक का पुलिस पता नहीं लगा पाई है। वहीं अज्ञात वाहन की टक्कर से मरे निजी कंपनी कर्मचारी के मामले में भी पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश नहीं कर पाई है।
20 जनवरी की देर शाम छजलैट-बिजनौर मार्ग पर निकटवर्ती जनपद अमरोहा के नौगावां सादात थाना अंतर्गत गांव आलमपुरी के पास एक टैंकर ने बाइक को रौंद दिया था। जिसमें बाइक सवार कांठ थाना क्षेत्र के गांव साहूपुर निवासी नफीस की बेटी गुलिस्ता और गुलफ्सा की मौके पर मौत हो गई थी। बाइक चला रहे गुलिस्ता के पति हैदर अली निवासी मझोला मुरादाबाद गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दो बहनों की मौत के चार दिन बाद भी परिवार वाले गम डूबे हैं। शुक्रवार शाम साहूपुर के ग्राम प्रधान बजरूद्दीन ने बताया कि पुलिस अभी तक हादसे को अंजाम देने वाले वाहन और उसके चालक का कोई भी पता नहीं लगा पाई है।
दूसरी ओर 18 जनवरी की सुबह कांठ थाना क्षेत्र के नहर मार्ग पर गांव खलीलपुर कद्दीम के पास एक अज्ञात वाहन नगर के मोहल्ला विशनपुरा निवासी बाइक सवार विनीत कुमार विश्नोई को टक्कर मारकर भाग गया था। हादसे में विनीत की मौके पर ही मौत हो गई थी। पिता आनंद कुमार विश्नोई ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी लेकिन अभी तक इस हादसे को अंजाम देकर भागे वाहन व चालक का भी पुलिस कोई पता नही लगा पाई है।
Trending Videos
20 जनवरी की देर शाम छजलैट-बिजनौर मार्ग पर निकटवर्ती जनपद अमरोहा के नौगावां सादात थाना अंतर्गत गांव आलमपुरी के पास एक टैंकर ने बाइक को रौंद दिया था। जिसमें बाइक सवार कांठ थाना क्षेत्र के गांव साहूपुर निवासी नफीस की बेटी गुलिस्ता और गुलफ्सा की मौके पर मौत हो गई थी। बाइक चला रहे गुलिस्ता के पति हैदर अली निवासी मझोला मुरादाबाद गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दो बहनों की मौत के चार दिन बाद भी परिवार वाले गम डूबे हैं। शुक्रवार शाम साहूपुर के ग्राम प्रधान बजरूद्दीन ने बताया कि पुलिस अभी तक हादसे को अंजाम देने वाले वाहन और उसके चालक का कोई भी पता नहीं लगा पाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरी ओर 18 जनवरी की सुबह कांठ थाना क्षेत्र के नहर मार्ग पर गांव खलीलपुर कद्दीम के पास एक अज्ञात वाहन नगर के मोहल्ला विशनपुरा निवासी बाइक सवार विनीत कुमार विश्नोई को टक्कर मारकर भाग गया था। हादसे में विनीत की मौके पर ही मौत हो गई थी। पिता आनंद कुमार विश्नोई ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी लेकिन अभी तक इस हादसे को अंजाम देकर भागे वाहन व चालक का भी पुलिस कोई पता नही लगा पाई है।
