Rampur: आजम परिवार का जौहर ट्रस्ट से किनारे की खबरें आई सामने, यूनिवर्सिटी के वीसी बोले- भ्रामक जानकारी
आजम खां परिवार के मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट से खुद को अलग करने की खबरें सामने आई हैं। इसके बाद जाैहर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ने अपना पक्ष सामने रखा है। उनका कहना है कि यह गलत जानकारी है। इस प्रकार का कोई बदलाव नहीं हुआ है।
विस्तार
सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां, उनके छोटे बेटे एवं सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम और पत्नी एवं पूर्व सांसद डॉ. तजीन फात्मा के मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट से खुद को अलग करने की खबरें सामने आई हैं। इसके बाद रामपुर में हलचल मच गई थी।
उधर, जौहर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. जहीरउद्दीन ने इसे गलत बताया है। कहा कि आजम ही इस वक्त ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं। इसमें कोई भी परिवर्तन नहीं हुआ है। जिस प्रकार की जानकारी सामने आ रही हैं वह भ्रामक हैं।
इससे पहले दावा किया जा रहा था कि जाैहर ट्रस्ट की जिम्मेदारी आजम की बहन निकहत अफलाक को सौंपी गई है जबकि बड़े बेटे अदीब को सचिव बनाया गया है। मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट आजम के ड्रीम प्रोजेक्ट जौहर यूनिवर्सिटी और रामपुर पब्लिक स्कूलों का संचालन करता है।
इस ट्रस्ट में आजम खां अध्यक्ष थे जबकि उनकी पत्नी डॉ. तजीन फात्मा सचिव और दोनों बेटे अदीब आजम और अब्दुल्ला आजम सदस्य हैं।
आजम-अब्दुल्ला की अपील पर अब 27 को सुनवाई
दो पैन कार्ड मामले में सजा काट रहे सपा नेता आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम की अपील पर बृहस्पतिवार को सुनवाई नहीं हो सकी। इस मामले की सुनवाई अब 27 जनवरी को होगी।
सपा नेता अब्दुल्ला आजम के दो पैन कार्ड मामले में मजिस्ट्रेट कोर्ट ने पिछले दिनों सपा नेता आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को सात साल की कैद व 50 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी।
इस मामले में बचाव पक्ष की ओर से सजा के खिलाफ और अभियोजन की ओर से सजा बढ़ाए जाने को लेकर एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में अपील दायर की गई है। बृहस्पतिवार को इस मामले में सुनवाई होनी थी लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस मामले की सुनवाई अब 27 जनवरी को होगी।
