UP: ग्राम पंचायतों में ऑडिट के नाम पर चल रही घूसखोरी, ऑडिटर संघ का प्रदेश अध्यक्ष गिरफ्तार, ऐसे चलता था खेल
मुरादाबाद में विजिलेंस ने सहकारी समिति एवं ग्राम पंचायत के सीनियर लेखा परीक्षक और ऑडिटर संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिरुद्ध द्विवेदी को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोप है कि उन्होंने मूंढापांडे ब्लॉक की सात ग्राम पंचायतों के वित्तीय वर्ष 2024-25 के ऑडिट के नाम पर ग्राम पंचायत अधिकारी अजय कुमार से तीन लाख रुपये मांगे थे। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
विस्तार
मुरादाबाद में विजिलेंस ने सहकारी समिति एवं ग्राम पंचायत के सीनियर लेखा परीक्षक (ऑडिटर संघ का प्रदेश अध्यक्ष) अनिरुद्ध द्विवेदी को 50 हजार की घूस लेते गिरफ्तार किया है। विजिलेंस थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक अनिरुद्ध ने मूंढापांडे ब्लॉक के ग्राम विकास अधिकारी अजय कुमार से उनके क्षेत्र की ग्राम पंचायतों का वित्तीय वर्ष 2024-25 का ऑडिट करने के नाम पर तीन लाख मांगे थे।
रिश्वत की रकम के लिए पचास-पचास हजार की छह किस्तें तय की गईं थीं। बुधवार को रामगंगा विहार स्थित घर में सचिव से पैसा लेते हुए उसे गिरफ्तार किया गया है।विजिलेंस बरेली यूनिट के एसपी अरविंद कुमार ने बताया कि मुरादाबाद जिले के मूंढापांडे ब्लॉक के ग्राम पंचायत अधिकारी (सचिव) अजय कुमार ने बरेली स्थित कार्यालय में आकर 12 जनवरी को शिकायत दर्ज कराई थी।
उन्होंने बताया था कि मूंढापांडे ब्लॉक के उनके कार्य क्षेत्र में दुपैड़ा, रनियाठेर, जगरामपुरा, लालपुर तीतरी, बीनावाला, हिरनखेड़ा और भीतखेड़ा ग्राम पंचायत आती हैं। विभाग के सीनियर लेखा परीक्षक अनिरुद्ध द्विवेदी ने उससे इन ग्राम पंचायतों के वित्तीय वर्ष 2024-25 का ऑडिट करने के लिए तीन लाख रुपये मांगे हैं।
इस मामले की जांच के लिए एसपी विजिलेंस ने टीम गठित की और जांच कराई। जांच में आरोप सही पाए गए। आरोप पुष्ट होने के बाद प्लानिंग के तहत ग्राम विकास अधिकारी अजय कुमार ने ऑडिटर अनिरुद्ध द्विवेदी से फोन पर बात की। उसने कहा कि वह सिविल लाइंस के रामगंगा विहार स्थित अपने किराये के मकान में है।
वहीं 50 हजार रुपये पहुंचा दें। अजय कुमार बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे रामगंगा विहार स्थित अनिरुद्ध के घर पर पहुंचे और उसे 50 हजार रुपये दे दिए। जैसे ही रकम दी विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया और कार में बैठा कर बरेली ले गए। आस पड़ोस के लोगों को भी भनक नहीं लग पाई।
बताया जा रहा है कि अनिरुद्ध द्विवेदी उत्तर प्रदेश ऑडिटर संघ का प्रदेश अध्यक्ष भी है। एसपी विजिलेंस ने बताया कि इंस्पेक्टर अनिल कुमार, अंगद सिंह और कृपाल शंकर समेत 12 सदस्यों की टीम ने कार्रवाई की है। विजिलेंस के बरेली थाने में अनिरुद्ध के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम में प्राथमिकी दर्ज हुई है। अनिरुद्ध अंबेडकर नगर का रहने वाला है और परिवार लखनऊ में रहता है।
