{"_id":"693f105033a75ebdd902cb4b","slug":"a-hearing-will-be-held-today-in-the-vicky-tyagi-murder-case-muzaffarnagar-news-c-29-1-mng1005-160773-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: विक्की त्यागी हत्याकांड के मामले में आज होगी सुनवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: विक्की त्यागी हत्याकांड के मामले में आज होगी सुनवाई
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
मुजफ्फरनगर। एक दशक पहले कोर्ट में परिसर मेंं की गई कुख्यात विक्की त्यागी की हत्या के मामले में कोर्ट आज सुनवाई करेगा।
10 साल पहले 16 फरवरी 2015 को जिला कारागार से पुलिस सुरक्षा में विचाराधीन बंदी विक्रांत त्यागी उर्फ विक्की को अदालत में लाया गया था। अधिवक्ता की वेशभूषा में पगड़ी बांधे हमलावर ने अदालत परिसर में गोलियां बरसाकर विक्की त्यागी की हत्या कर दी थी। पुलिस ने मौके से पिस्टल के साथ आरोपी सागर मलिक को गिरफ्तार कर लिया था।
इस मामले की पहली रिपोर्ट गारद में शामिल सिपाही संत कुमार ने थाना नई मंडी में दर्ज कराई थी। दूसरी एफआईआर मृतक की माता सुप्रभा त्यागी ने थाना सिविल लाइन में दर्ज कराई थी। विक्की त्यागी हत्याकांड की जांच सीबीसीआईडी के एसपी अरविंद सेन की निगरानी में की गई थी। हत्याकांड में पहला आरोप पत्र सागर मलिक, ब्रजबीर सिंह और सईद मुल्ला के नाम दाखिल किया गया, जबकि दूसरे आरोप पत्र में पूर्व चेयरमैन उदयवीर सिंह के भतीजे रंजनवीर का फरारी में आरोपपत्र दाखिल हुआ।
इसके साथ सौरभ मलिक, पिंटू, विकास और शाहनजर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। मामले की सुनवाई एडीजे कोर्ट संख्या 11 में हो रही है। कोर्ट मामले को लेकर आज सुनवाई करेगा।
Trending Videos
मुजफ्फरनगर। एक दशक पहले कोर्ट में परिसर मेंं की गई कुख्यात विक्की त्यागी की हत्या के मामले में कोर्ट आज सुनवाई करेगा।
10 साल पहले 16 फरवरी 2015 को जिला कारागार से पुलिस सुरक्षा में विचाराधीन बंदी विक्रांत त्यागी उर्फ विक्की को अदालत में लाया गया था। अधिवक्ता की वेशभूषा में पगड़ी बांधे हमलावर ने अदालत परिसर में गोलियां बरसाकर विक्की त्यागी की हत्या कर दी थी। पुलिस ने मौके से पिस्टल के साथ आरोपी सागर मलिक को गिरफ्तार कर लिया था।
इस मामले की पहली रिपोर्ट गारद में शामिल सिपाही संत कुमार ने थाना नई मंडी में दर्ज कराई थी। दूसरी एफआईआर मृतक की माता सुप्रभा त्यागी ने थाना सिविल लाइन में दर्ज कराई थी। विक्की त्यागी हत्याकांड की जांच सीबीसीआईडी के एसपी अरविंद सेन की निगरानी में की गई थी। हत्याकांड में पहला आरोप पत्र सागर मलिक, ब्रजबीर सिंह और सईद मुल्ला के नाम दाखिल किया गया, जबकि दूसरे आरोप पत्र में पूर्व चेयरमैन उदयवीर सिंह के भतीजे रंजनवीर का फरारी में आरोपपत्र दाखिल हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके साथ सौरभ मलिक, पिंटू, विकास और शाहनजर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। मामले की सुनवाई एडीजे कोर्ट संख्या 11 में हो रही है। कोर्ट मामले को लेकर आज सुनवाई करेगा।