{"_id":"693f10bf35baa46d5c0c0a84","slug":"a-student-climbed-a-tower-to-protest-pollution-and-demand-an-investigation-into-numax-muzaffarnagar-news-c-29-1-mng1001-160762-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: प्रदूषण पर रोक और न्यूमैक्स की जांच के लिए टावर पर चढ़ा छात्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: प्रदूषण पर रोक और न्यूमैक्स की जांच के लिए टावर पर चढ़ा छात्र
विज्ञापन
विज्ञापन
मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर मंसूरपुर के पास न्यू मैक्स टाउन सिटी की जमीन के मामले की जांच और क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों में प्रदूषण रोकने की मांग के लिए बीए का छात्र भाकियू कार्यकर्ता अजय पंडित रेलवे स्टेशन के पास मोबाइल टावर पर चढ़ गया। पौने तीन घंटे बाद समझा-बुझाकर नीचे उतारा गया। आरपीएफ टीम उसे थाने ले गई।
शहर की आवास विकास कॉलोनी निवासी अजय पंडित मेरठ कॉलेज मेरठ के बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है। पिता सदर तहसील में स्टांप विक्रेता हैं। रविवार सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे की जमीन के परिसर में खड़े मोबाइल टावर पर चढ़ गया, उसने टावर पर चढ़ने से पहले वीडियो वायरल की।
वीडियो के माध्यम से मांग रखी। नई मंडी कोतवाली पुलिस और आरपीएफ टीम मौके पर पहुंची, लेकिन छात्र ने उतरने से इंकार कर दिया। छात्र का कहना था कि न्यू मैक्स की जमीन के मामले की जांच होनी चाहिए। इसके अलावा चांदपुर, मखियाली, निराना, जडौदा, बोपाड़ा, बेगरजपुर, सिखरेड़ा, भंडूरा, भिक्की, भंडूर गांव के लोग प्रदूषण से परेशान हैं। कैंसर पीड़ितों की संख्या बढ़ रही है।
समाजसेवी विकास बालियान और भाकियू नेता शक्ति चौधरी ने पहुंचकर छात्र को नीचे उतरवाया। आरपीएफ टीम छात्र को थाने ले गई।
-- --
प्रदूषण से घुट रहा दम, उद्योगों में जल रहा आरडीएफ
समाजसेवी विकास बालियान ने बताया कि न्यूमैक्स की जमीन के मामले की शिकायत डीएम से की जा चुकी है। दूसरी तरफ उद्योगों में आरडीएफ जलाया जा रहा है, जबकि दूसरे शहरों में नहीं जलाया जा सकता। एक्यूआई 400 है। प्रदूषण अधिकारी के साथ ही जिस पुलिस चौकी के सामने से आरडीएफ से लदे वाहन आए, वहां के स्टाफ को भी निलंबित किया जाए।
-- -- -
छात्र को समझाया, कानून का किया पालन
न्यू मैक्स टाउन सिटी से जुड़े मनीष कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर छात्र को समझाया। उन्होंने कहा कि टाउनशिप कानून के दायरे में है। रेरा के नियमों का पालन करते हुए एमडीए से स्वीकृत है। कुछ लोग टाउनशिप को लेकर सोशल मीडिया पर गलत जानकारी दे रहे हैं। पहले चरण में 76.95 एकड़ का नक्शा स्वीकृत हो चुका है। परियोजना का किसी मुकदमे और सेबी-सहारा केस से कोई संबंध नहीं है।
-- -- -
Trending Videos
शहर की आवास विकास कॉलोनी निवासी अजय पंडित मेरठ कॉलेज मेरठ के बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है। पिता सदर तहसील में स्टांप विक्रेता हैं। रविवार सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे की जमीन के परिसर में खड़े मोबाइल टावर पर चढ़ गया, उसने टावर पर चढ़ने से पहले वीडियो वायरल की।
विज्ञापन
विज्ञापन
वीडियो के माध्यम से मांग रखी। नई मंडी कोतवाली पुलिस और आरपीएफ टीम मौके पर पहुंची, लेकिन छात्र ने उतरने से इंकार कर दिया। छात्र का कहना था कि न्यू मैक्स की जमीन के मामले की जांच होनी चाहिए। इसके अलावा चांदपुर, मखियाली, निराना, जडौदा, बोपाड़ा, बेगरजपुर, सिखरेड़ा, भंडूरा, भिक्की, भंडूर गांव के लोग प्रदूषण से परेशान हैं। कैंसर पीड़ितों की संख्या बढ़ रही है।
समाजसेवी विकास बालियान और भाकियू नेता शक्ति चौधरी ने पहुंचकर छात्र को नीचे उतरवाया। आरपीएफ टीम छात्र को थाने ले गई।
प्रदूषण से घुट रहा दम, उद्योगों में जल रहा आरडीएफ
समाजसेवी विकास बालियान ने बताया कि न्यूमैक्स की जमीन के मामले की शिकायत डीएम से की जा चुकी है। दूसरी तरफ उद्योगों में आरडीएफ जलाया जा रहा है, जबकि दूसरे शहरों में नहीं जलाया जा सकता। एक्यूआई 400 है। प्रदूषण अधिकारी के साथ ही जिस पुलिस चौकी के सामने से आरडीएफ से लदे वाहन आए, वहां के स्टाफ को भी निलंबित किया जाए।
छात्र को समझाया, कानून का किया पालन
न्यू मैक्स टाउन सिटी से जुड़े मनीष कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर छात्र को समझाया। उन्होंने कहा कि टाउनशिप कानून के दायरे में है। रेरा के नियमों का पालन करते हुए एमडीए से स्वीकृत है। कुछ लोग टाउनशिप को लेकर सोशल मीडिया पर गलत जानकारी दे रहे हैं। पहले चरण में 76.95 एकड़ का नक्शा स्वीकृत हो चुका है। परियोजना का किसी मुकदमे और सेबी-सहारा केस से कोई संबंध नहीं है।