{"_id":"686cc9dd11e0ecc3f60ea3cd","slug":"accident-couple-and-four-year-old-son-killed-in-road-accident-near-chapar-while-going-for-ganga-snan-2025-07-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"भीषण हादसा: हरिद्वार जा रहे थे, आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी कार, गुरुग्राम के दंपती और मासूम बेटे की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भीषण हादसा: हरिद्वार जा रहे थे, आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी कार, गुरुग्राम के दंपती और मासूम बेटे की मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरनगर
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Tue, 08 Jul 2025 01:05 PM IST
विज्ञापन
सार
गुरुग्राम से हरिद्वार गंगा स्नान को जा रहे श्रद्धालुओं की कार छपार टोल के पास ट्रक में घुस गई। हादसे में दंपती और उनके चार वर्षीय बेटे की मौत हो गई, जबकि दूसरा परिवार घायल हो गया। घटना सोमवार देर रात हुई।

क्षतिग्रस्त कार व दंपती और बेटे की फाइल फोटो
- फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के गुरुग्राम से गंगा स्नान के लिए निकले दो परिवारों की खुशियों को मुजफ्फरनगर के छपार हाईवे पर हादसे ने मातम में बदल दिया। सोमवार रात करीब ढाई बजे दिल्ली-दून हाईवे पर छपार टोल के पास एक कार ओवरटेक करते हुए ट्रक में पीछे से जा घुसी।
विज्ञापन

Trending Videos
हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग बुरी तरह फंस गए। टोलकर्मी और पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया और सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: Meerut Weather: सुबह से चुभन भरी गर्मी, आसमान में बादल... बारिश का इंतजार, अभी राहत की उम्मीद नहीं
इस दर्दनाक हादसे में अभिषेक(28), उनकी पत्नी पूजा (26) और चार साल के बेटे निशांत की मौत हो गई। कार में मौजूद दूसरे परिवार के सदस्य सुमित, उसकी पत्नी कविता और उनकी तीन साल की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
गुरुग्राम के राठीवास गांव निवासी ये सभी श्रद्धालु हरिद्वार गंगा स्नान के लिए निकले थे। रास्ते में यह हादसा हो गया।
गुरुग्राम के राठीवास गांव निवासी ये सभी श्रद्धालु हरिद्वार गंगा स्नान के लिए निकले थे। रास्ते में यह हादसा हो गया।