सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Muzaffarnagar News ›   Attack on evil practices, Kashyap community demanded rights in Maha Panchayat

Muzaffarnagar News: कुरीतियों पर वार, महापंचायत में कश्यप समाज ने मांगे अधिकार

संवाद न्यूज एजेंसी, मुजफ्फरनगर Updated Tue, 08 Jul 2025 12:55 AM IST
विज्ञापन
Attack on evil practices, Kashyap community demanded rights in Maha Panchayat
सिसौली में आयोजित कश्यप समाज की महापंचायत में शामिल खाप चौधरी और गणमान्य लोग : संवाद
सिसौली (मुजफ्फरनगर) कश्यप समाज समन्वय सर्वखाप महापंचायत ने युवाओं को शिक्षित करने पर जोर दिया। सामाजिक बुराइयों के खात्मे का संकल्प लिया। कश्यप समाज के बालियान चौरासी के चौधरी राकेश कश्यप ने कहा कि जो पार्टी कश्यप समाज के हित में काम करेगी उसके हाथ मजबूत किए जाएंगे। युवा राष्ट्र के उत्थान में योगदान करें।
विज्ञापन
loader
Trending Videos

कस्बे की नई आबादी में आयोजित महापंचायत में समाज के विभिन्न खापों के चौधरी, थांबेदार और गणमान्य लोग शामिल हुए। समाज में शिक्षा पर जोर देने का आह्वान किया गया। वक्ताओं ने एक स्वर में आरक्षण की मांग करते हुए समाज की एकता व शिक्षा पर जोर देते हुए नशा जैसी कुरीतियों का विरोध किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

खाप चौधरी राकेश कश्यप ने कहा कि युवाओं को अपने हितों के लिए एकजुट होना पड़ेगा। बिना एकजुटता के अधिकार नहीं मिलेंगे। महिला आयोग की सदस्य सपना कश्यप ने कहा कि शिक्षित समाज ही उन्नति कर सकता है। इसलिए एक होने का समय है।
इंजीनियर देवेंद्र कश्यप और बुढ़ाना से खाप चौधरी डॉक्टर सोनू कश्यप ने कहा समाज में एकता व सहयोग की कमी है। बेटियों को शिक्षित कर आगे बढ़ना होगा।
--------------------
नशा और मोबाइल तोड़ रहे हैं घर
सिसौली। वक्ताओं ने कहा कि नशा और मोबाइल घर परिवार को तोड़ रहे हैं । कश्यप समाज आर्थिक, धार्मिक, शैक्षिक ,राजनीतिक रूप से पिछड़ा समाज है। शिक्षित बच्चे अधिकारी बनकर अपने समाज की बात सरकार तक पहुंचा सकेंगे। युवाओं से आह्वान किया गया कि घर के कामकाज के अलावा शिक्षा पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है।
---------------------------------

समन्वय सर्व खाप महापंचायत में यह प्रस्ताव हुए पास
- 17 पिछड़ी जातियों को पिछड़ा वर्ग में सम्मिलित किया जाए।
- महर्षि कश्यप के नाम पर पांच अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश।
- प्रत्येक जनपद में महर्षि कश्यप के नाम पर एक जीआईसी।
- भूमिहीन मजदूर परिवारों के लिए दुर्घटना बीमा योजना।
- मजदूर वर्ग के उत्थान के लिए मजदूर आयोग का गठन।
- मजदूर सम्मान निधि की शुरूआत करें, दो हजार रुपये प्रतिमाह दें।
- कश्यप समाज की 17 जातियों का एक जाति प्रमाण पत्र लागू करना।
- कोल्हू संचालकों को न्यूनतम ब्याज पर सब्सिडी सहित ऋण।
---------------------------------

यह रहे मौजूद
झिंझाना नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेश कश्यप ,मुकेश कश्यप, जिला अध्यक्ष मेरठ उदयवीर कश्यप, एडवोकेट अर्जुन सिंह ,लोकेश कश्यप, बृजमोहन कश्यप ,भोला कश्यप, सीमा मेहरा कश्यप ,अनुज सुधाकर कश्यप, हड़ौली प्रधान प्रवेश कश्यप, धर्मवीर कश्यप मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed