{"_id":"652271ea0f885e39d209416d","slug":"big-accident-in-muzaffarnagar-house-collapsed-while-breaking-linter-owner-died-son-injured-2023-10-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"मुजफ्फरनगर में बड़ा हादसा: लिंटर तोड़ते समय भरभराकर गिरा मकान, मालिक की मौत, बेटा घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मुजफ्फरनगर में बड़ा हादसा: लिंटर तोड़ते समय भरभराकर गिरा मकान, मालिक की मौत, बेटा घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरनगर
Published by: Dimple Sirohi
Updated Sun, 08 Oct 2023 02:40 PM IST
विज्ञापन
सार
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रविवार को एक मकान का लिंटर तोड़ते समय हादसा हो गया। लिंटर तोड़ते वक्त मकान भरभराकर गिर पड़ा जिसमें मकान मालिक की मौत हो गई जबकि उसका बेटा घायल हुआ है।

लिंटर तोड़ते वक्त गिरा मकान
- फोटो : Amar Ujala
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव तावली कमरे का लिंटर तोड़ते समय मकान मालिक की मौत हो गई ,जबकि उसका बेटा घायल हो गया।
विज्ञापन

Trending Videos
क्षेत्र के गांव तावली निवासी अब्दुल(55) रहमान उर्फ मंगता अपने पुत्र शाहिद (18) के साथ अपने मकान के छत पर बने कमरे का लिंटर तोड़ रहा था । अचानक लिंटर भरभराकर नीचे गिर गया और मकान मालिक व उसका पुत्र मलबे में दब गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें:गर्दन काटकर हत्या: चाय के लिए बुलाया, कमरे से आवाज आई न बेटा बाहर आया, खिड़की से झांका तो पांव तले खिसकी जमीन
शोर सुनकर परिजन व आस पड़ोस के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों को मलबे से बाहर निकला , लेकिन अब्दुल रहमान उर्फ मंगता की मौके पर ही मौत हो गई । उसका पुत्र गम्भीर घायल हो गया।
परिजनों व ग्रामीणों ने गम्भीर घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया । घटना से परिजनों में शोक छा गया सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची इसके अलावा तहसीलदार सदर संजय सिंह राजस्व की टीम के साथ मौके पर पहुंचे ।