{"_id":"5749eb7f4f1c1b440769204f","slug":"cbse-10th-result","type":"story","status":"publish","title_hn":"मेधावी बच्चों ने प्रतिभा का डंका बजाया ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मेधावी बच्चों ने प्रतिभा का डंका बजाया
अमर उजाला ब्यूरो/ मुजफ्फरनगर
Updated Sun, 29 May 2016 12:33 AM IST
विज्ञापन

सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट आने के बाद झूमते मेधावी।
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
सीबीएसई दसवीं के परीक्षाफल में मेधावी बच्चों ने अपनी प्रतिभा के बल पर कामयाबी पाई। सफलता पाकर विद्यार्थी और अभिभावक चहक उठे। अधिकांश पब्लिक स्कूलों का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। इस बार का बंपर परीक्षाफल रहने पर सीजीपीए 10 हासिल करने वाले बच्चों की संख्या अधिक रही। दसवीं के घोषित नतीजों में एमजी पब्लिक स्कूल, एसडी पब्लिक स्कूल, शारदेन स्कूल और होली एंजिल्स के बच्चों ने बाजी मारी।
एमजी पब्लिक स्कूल के 52 बच्चों ने सीजीपीए 10 हासिल कर पहला स्थान पाया। एस पब्लिक स्कूल के 41 बच्चों ने 10 सीजीपीए पाई। शारदेन स्कूल का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। स्कूल के 29 बच्चों ने सीजीपीए 10 हासिल की। होली एंजिल्स स्कूल के 29 छात्र छात्राओं ने अपनी कामयाबी के बल पर सीजीपीए 10 में नाम दर्ज किया।
गोल्डन पब्लिक स्कूल के 11 बच्चों ने सीजीपीए 10 पाई। श्री गुरुराम राय पब्लिक स्कूल के भी 11 बच्चे सीजीपीए 10 लाने में सफल रहे। जीसी पब्लिक स्कूल में यह सफलता हासिल करने वाले दस बच्चे शामिल रहे। हिमालयन पब्लिक स्कूल के 9 बच्चों ने सीजीपीए 10 हासिल की। देहात के स्कूलों के बच्चों ने भी अपनी सफलता का परचम लहराया।
ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल लालूखेड़ी के 15 बच्चों ने सीजीपीए 10 प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। परीक्षा में शानदार सफलता पाने वाले बच्चों के चेहरे खिल उठे। परीक्षा में सीजीपीए 10 हासिल करने वाले बच्चों को बुला कर उनको सम्मानित किया गया। बच्चों ने अपने विद्यालय जाकर जमकर धमाल कर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी। मेधावी बच्चों के परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
विज्ञापन
Trending Videos
एमजी पब्लिक स्कूल के 52 बच्चों ने सीजीपीए 10 हासिल कर पहला स्थान पाया। एस पब्लिक स्कूल के 41 बच्चों ने 10 सीजीपीए पाई। शारदेन स्कूल का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। स्कूल के 29 बच्चों ने सीजीपीए 10 हासिल की। होली एंजिल्स स्कूल के 29 छात्र छात्राओं ने अपनी कामयाबी के बल पर सीजीपीए 10 में नाम दर्ज किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गोल्डन पब्लिक स्कूल के 11 बच्चों ने सीजीपीए 10 पाई। श्री गुरुराम राय पब्लिक स्कूल के भी 11 बच्चे सीजीपीए 10 लाने में सफल रहे। जीसी पब्लिक स्कूल में यह सफलता हासिल करने वाले दस बच्चे शामिल रहे। हिमालयन पब्लिक स्कूल के 9 बच्चों ने सीजीपीए 10 हासिल की। देहात के स्कूलों के बच्चों ने भी अपनी सफलता का परचम लहराया।
ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल लालूखेड़ी के 15 बच्चों ने सीजीपीए 10 प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। परीक्षा में शानदार सफलता पाने वाले बच्चों के चेहरे खिल उठे। परीक्षा में सीजीपीए 10 हासिल करने वाले बच्चों को बुला कर उनको सम्मानित किया गया। बच्चों ने अपने विद्यालय जाकर जमकर धमाल कर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी। मेधावी बच्चों के परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।