{"_id":"691b82eb7ac8e9018205b5a1","slug":"donated-funds-for-the-library-at-the-chaupal-muzaffarnagar-news-c-29-1-mng1001-158924-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: चौपाल पर पुस्तकालय के लिए भेंट की धनराशि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: चौपाल पर पुस्तकालय के लिए भेंट की धनराशि
संवाद न्यूज एजेंसी, मुजफ्फरनगर
Updated Tue, 18 Nov 2025 01:47 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
शाहपुर। सोरम में चौपाल पर पुस्तकालय बनाने के लिए रुहल खाप के थांबेदार पचैंडा कलां के चौधरी सुशील ने 31 हजार रुपये, छपरौली से खोखर खाप के प्रतिनिधि धर्मेंद्र खोखर ने 21 हजार रुपये देने की घोषणा की।
रणवीर सिंह आर्य ने बालियान खाप अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत को महर्षि दयानंद का ग्रन्थ सत्यार्थ प्रकाश भेंट किया। आर्य जाट महासभा शामली के सुनील निर्वाल, बाबूराम पंवार, देवेंद्र पाल राणा, रामपाल सिंह ने समाज सुधार के लिए ज्ञापन दिया। पारिवारिक मिलन जाट समाज मेरठ की ओर से रिश्ते-नाते परिचय पुस्तिका खाप चौधरियों को वितरित की। सरदार भगवान सिंह ने टिकैत बंधुओ को तलवार भेंट की। संवाद
-- -- -- -- -- -- -- -- -- --
सर्वखाप मंत्री को चौधरियों ने उपहार में दी कार
शाहपुर। खाप चौधरियों की ओर से सर्वखाप पंचायत के महामंत्री चौधरी सुभाष बालियान को एक नई कार भेंट की। मंच पर भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत की मौजूदगी में उन्हें वैगनआर कार की चाॅबी खाप चौधरियों ने सौंपी। चौधरियों ने कहा कि खापों को सशक्त बनाने को महामंत्री जितना ज्यादा गांवों में घूमेंगे, खापें मजबूत होगी। संवाद
Trending Videos
रणवीर सिंह आर्य ने बालियान खाप अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत को महर्षि दयानंद का ग्रन्थ सत्यार्थ प्रकाश भेंट किया। आर्य जाट महासभा शामली के सुनील निर्वाल, बाबूराम पंवार, देवेंद्र पाल राणा, रामपाल सिंह ने समाज सुधार के लिए ज्ञापन दिया। पारिवारिक मिलन जाट समाज मेरठ की ओर से रिश्ते-नाते परिचय पुस्तिका खाप चौधरियों को वितरित की। सरदार भगवान सिंह ने टिकैत बंधुओ को तलवार भेंट की। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
सर्वखाप मंत्री को चौधरियों ने उपहार में दी कार
शाहपुर। खाप चौधरियों की ओर से सर्वखाप पंचायत के महामंत्री चौधरी सुभाष बालियान को एक नई कार भेंट की। मंच पर भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत की मौजूदगी में उन्हें वैगनआर कार की चाॅबी खाप चौधरियों ने सौंपी। चौधरियों ने कहा कि खापों को सशक्त बनाने को महामंत्री जितना ज्यादा गांवों में घूमेंगे, खापें मजबूत होगी। संवाद