{"_id":"691c50042fa6d9a311043f2e","slug":"sarvkhap-mahapanchayat-thambadar-said-signature-of-parents-is-necessary-in-love-marriage-2025-11-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"सर्वखाप महापंचायत: गरजे थांबेदार- लव मैरिज में अभिभावकों के हस्ताक्षर हों जरूरी, समलैंगिकता पर लिया ये फैसला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सर्वखाप महापंचायत: गरजे थांबेदार- लव मैरिज में अभिभावकों के हस्ताक्षर हों जरूरी, समलैंगिकता पर लिया ये फैसला
अमर उजाला नेटवर्क, मुजफ्फरनगर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Tue, 18 Nov 2025 04:30 PM IST
सार
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर के सोरम गांव में तीन दिवसीय सर्वखाप सर्वजातीय महापंचायत का समापन मंगलवार को हो गया। थांबेदारों ने 11 प्रस्तावों पर मुहर लगाई। कुछ प्रस्तावों को कानूनी अमलीजामा पहनाने के लिए सरकार से मांग की गई।
विज्ञापन
सर्वखाप महापंचायत में मंचासीन थांबेदार।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सोरम गांव में आयोजित सर्वखाप सर्वजातीय महापंचायत ने समाज सुधार के 11 प्रस्तावों पर मुहर लगाई है। सरकार से मांग रखी गई कि प्रेम विवाह में अभिभावकों की सहमति और हस्ताक्षर अनिवार्य किए जाने चाहिए। इसके अलावा लिव इन और समलैंगिकता का एकसुर में विरोध किया गया।
Trending Videos
महापंचायत में उमड़ी भीड़।
- फोटो : अमर उजाला
सर्वखाप मंत्री सुभाष बालियान ने प्रस्तावों को पढ़कर सुनाया। इसके बाद मंच और पंडाल में मौजूद लोगों ने हाथ उठाकर प्रस्तावों पर सहमति जताई। तय किया गया कि सभी खाप चौधरी, थांबेदार और परिवार अपने-अपने क्षेत्र में इन प्रस्तावों पर अमल कराने का काम करेंगे। अगली सर्वखाप पंचायत 2035 में करने का एलान किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सर्व खाप पंचायत में 11 प्रस्ताव पास
- मृत्यु भोज पर प्रतिबंध।
- दहेज प्रथा पर रोक।
- नशा मुक्ति की पहल।
- कन्या भ्रूण हत्या पर रोक।
- लिव इन रिलेशनशिप का विरोध
- समलैंगिकता का विरोध
- प्रेम विवाह पर माता-पिता की सहमति
- बालिका शिक्षा
- पर्यावरण
- गोवंश संरक्षण
- युवा, महिलाओं की सर्वखाप पंचायतों में भागीदारी
- मृत्यु भोज पर प्रतिबंध।
- दहेज प्रथा पर रोक।
- नशा मुक्ति की पहल।
- कन्या भ्रूण हत्या पर रोक।
- लिव इन रिलेशनशिप का विरोध
- समलैंगिकता का विरोध
- प्रेम विवाह पर माता-पिता की सहमति
- बालिका शिक्षा
- पर्यावरण
- गोवंश संरक्षण
- युवा, महिलाओं की सर्वखाप पंचायतों में भागीदारी