{"_id":"693e5074ccc58559a20f597f","slug":"muzaffarnagar-class-9-student-s-condition-worsened-due-to-the-deafening-dj-playing-in-the-wedding-procession-2025-12-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar: बरात में बज रहे डीजे के कानफोड़ू शोर से बिगड़ी कक्षा नौ की छात्रा की हालत, हार्ट अटैक से मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar: बरात में बज रहे डीजे के कानफोड़ू शोर से बिगड़ी कक्षा नौ की छात्रा की हालत, हार्ट अटैक से मौत
अमर उजाला नेटवर्क, मुजफ्फरनगर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Sun, 14 Dec 2025 11:23 AM IST
सार
गांव अहरोड़ा में जोनी की बेटी की बरात में दूल्हे पक्ष के लोग चढ़त में तेज डीजे बजा रहे थे। बरात देख रही राशि के दिल की धड़कन बढ़ गई। अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
विज्ञापन
राशि की फाइल फोटो और परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे विधायक।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जानसठ के गांव अहरोड़ा में शादी समारोह में चढ़त के दौरान डीजे के तेज साउंड के कारण हार्ट अटैक से 14 वर्षीय छात्रा राशि की हालत बिगड़ गई। परिजन उपचार के लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन छात्रा को नहीं बचाया जा सका।
Trending Videos
गांव अहरोड़ा में जोनी वाल्मीकि की लड़की की बरात आई थी। गांव में बरात की चढ़त शुरू होने लगी तो ग्रामीण, महिलाएं और बच्चे छत के ऊपर खड़े होकर देखने लगे। चढ़त में तेज ध्वनि वाले दो डीजे के अलावा बैंड बाजा और ढोल भी शामिल थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कक्षा 9 में पढ़ने वाली 14 वर्षीया राशि पुत्री नीशू भी अपने परिवार की महिलाओं के साथ छत पर खड़ी होकर चढ़त देख रही थी। इस दौरान दोनों डीजे के तेज साउंड से राशि के दिल की धड़कन बढ़ गई और उसे बहुत घबराहट होने लगी।
परिवार के लोग आनन फानन में उसे चिकित्सक के यहां लेकर पहुंचे। हालत बिगड़ने पर गांव के चिकित्सक ने उसे खतौली के लिए रेफर कर दिया। परिजन राशि को खतौली में स्थित प्राइवेट अस्पताल में लेकर पहुंचे। परिजनों के मुताबिक अस्पताल में हार्ट अटैक होने से छात्रा की मौत हो गई। राशि की मौत होने से परिवार गमगीन है।
ये भी देखें...
UP: टेलीग्राम पर किया बच्चियों के अश्लील वीडियो का सौदा, मेरठ के अमित की तलाश में तीन राज्यों की पुलिस
ये भी देखें...
UP: टेलीग्राम पर किया बच्चियों के अश्लील वीडियो का सौदा, मेरठ के अमित की तलाश में तीन राज्यों की पुलिस