{"_id":"69490cee087ac19575094caf","slug":"muzaffarnagar-massive-fire-in-waste-oil-warehouse-loss-worth-lakhs-feared-many-fire-engines-were-involved-2025-12-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar: वेस्ट ऑयल गोदाम में भीषण आग, आसमान तक धुआं और लपटें देखकर सहमे लोग, लाखों का नुकसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar: वेस्ट ऑयल गोदाम में भीषण आग, आसमान तक धुआं और लपटें देखकर सहमे लोग, लाखों का नुकसान
Muzaffarnagar
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Mon, 22 Dec 2025 02:49 PM IST
विज्ञापन
सार
चरथावल रोड पर एनआर ट्रेडिंग के वेस्ट ऑयल गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन ज्वलनशील पदार्थ में आग धधकने के कारण कारण असफल रहे। दोपहर तक दमकलकर्मी आग बुझाने की कोशिशों में लगे थे।
ऑयल गोदाम में लगी आग।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शहर कोतवाली क्षेत्र के चरथावल रोड पर स्थित एनआर ट्रेडिंग के वेस्ट ऑयल गोदाम में भीषण आग लग गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शॉर्ट सर्किट के कारण लगी इस आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की टीम प्रयास कर रही है।
Trending Videos
आग बुझाने का प्रयास करते दमकलकर्मी।
- फोटो : अमर उजाला
चरथावल रोड पर शनि धाम से कुछ आगे सुभान सिद्दीकी का गोदाम स्थित है, जहां एनआर ट्रेडिंग वेस्ट ऑयल का कारोबार करती है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोमवार दोपहर गोदाम में कर्मचारी काम कर रहे थे, तभी अचानक बिजली के बोर्ड में शॉर्ट सर्किट हुआ और आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि कर्मचारियों ने उसे बुझाने का प्रयास किया, लेकिन बढ़ते ज्वलनशील पदार्थ के कारण वे असफल रहे। देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऑयल गोदाम में लगी आग।
- फोटो : अमर उजाला
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग की भयावहता को देखते हुए दमकल कर्मियों ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया और आग बुझाने की कार्रवाई शुरू कर दी। दोपहर तक आग बुझाने के प्रयास जारी हैं, लेकिन वेस्ट ऑयल जैसे ज्वलनशील पदार्थ की मौजूदगी के कारण आग पर नियंत्रण पाना एक चुनौती साबित हो रहा है।
अभी तक नुकसान का कोई आधिकारिक आंकड़ा सामने नहीं आया है, लेकिन आग की तीव्रता को देखते हुए लाखों रुपये के माल के जलकर खाक होने की आशंका है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है, लेकिन पुलिस और अग्निशमन विभाग मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रहे हैं।
ये भी देखें...
Muzaffarnagar: भाकियू तोमर के जिला अध्यक्ष निखिल चौधरी समेत 58 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला
अभी तक नुकसान का कोई आधिकारिक आंकड़ा सामने नहीं आया है, लेकिन आग की तीव्रता को देखते हुए लाखों रुपये के माल के जलकर खाक होने की आशंका है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है, लेकिन पुलिस और अग्निशमन विभाग मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रहे हैं।
ये भी देखें...
Muzaffarnagar: भाकियू तोमर के जिला अध्यक्ष निखिल चौधरी समेत 58 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला
