असंतोष के स्वर : संगठन में अहमियत को लेकर भाकियू में तकरार, नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने लखनऊ पहुंचे टिकैत
भाकियू पदाधिकारियों में तकरार शुरू हो गई है। नए संगठन की घोषणा करने के लिए लखनऊ पहुंचे कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए टिकैत वहां पहुंचे हैं।
विस्तार
संगठन में अहमियत को लेकर भाकियू पदाधिकारियों में तकरार शुरू हो गई। कुछ पदाधिकारियों ने चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की पुण्यतिथि पर लखनऊ में नए संगठन की घोषणा करने की तैयारी शुरू कर दी। इसकी जानकारी लगते ही भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत भी लखनऊ पहुंचे और नाराज पदाधिकारियों से वार्ता की। वार्ता के बाद फिलहाल नए संगठन द्वारा एलान की घोषणा टाल दी गई है। जल्द दूसरे दौर की वार्ता होगी।
दरअसल, संगठन में अहमियत नहीं मिलने से भाकियू के कुछ नेता नाराज चल रहे हैं। फतेहपुर निवासी भाकियू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश चौहान की अगुवाई में नया संगठन बनाने की कवायद शुरू कर दी गई और रविवार को लखनऊ में घोषणा की जानी थी। इसकी भनक लगने पर भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत लखनऊ पहुंच गए। टिकैत ने नाराज पदाधिकारियों से बातचीत की। असंतुष्टों का कहना था कि काम करने वालों को तवज्जो नहीं दी जा रही है। राष्ट्रीय नेतृत्व भी सक्रिय कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर रहा है। लंबी बातचीत के बाद टिकैत ने भरोसा दिलाया कि समस्या का समाधान निकाला जाएगा और हर सक्रिय कार्यकर्ता को सम्मान मिलेगा।
इसके बाद लगभग तय हो चुका नए संगठन का एलान रोक दिया गया। फिलहाल रविवार को सभी एकजुट होकर दिवंगत भाकियू अध्यक्ष चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की पुण्यतिथि मनाएंगे।
यह भी पढ़ें: PHOTOS: दो भाइयों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, गांव में पसरा मातम, घरों में नहीं जले चूल्हे
पूरी तरह नहीं सुलझी है गुत्थी
भाकियू में अंदरूनी तकरार की गुत्थी अभी पूरी तरह नहीं सुलझी है। जल्द ही भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत असुंष्टों से दूसरे दौर की वार्ता करेंगे। मनमाफिक बातचीत नहीं होने पर संगठन में पदाधिकारी अलग-अलग राह पर भी जा सकते हैं।
भाकियू अध्यक्ष पढ़ा चुके अनुशासन का पाठ
प्रकरण को सुलझाने के लिए भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत भी पदाधिकारियों से बातचीत करेंगे। जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक संगठन में बदलाव भी हो सकता है। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ा चुके हैं। टोल प्लाजा से दूर रहने के लिए भी कार्यकर्ताओं का कहा गया है।
यह भी पढ़ें: Meerut: बसपा नेता याकूब की शामत, परिवार की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही पुलिस, जल्द होगी ये बड़ी कार्रवाई
यह रहे मौजूद
बातचीत के दौरान चौधरी राकेश टिकैत, भाकियू प्रदेश अध्यक्ष राजबीर जादौन, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश चौहान और दिगंबर सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
