सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Muzaffarnagar News ›   Muzaffarnagar News: A dispute has started between workers in Bharatiya Kisan Union

असंतोष के स्वर : संगठन में अहमियत को लेकर भाकियू में तकरार, नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने लखनऊ पहुंचे टिकैत

अमर उजाला ब्यूरो, मुजफ्फरनगर Published by: कपिल kapil Updated Sun, 15 May 2022 12:55 AM IST
विज्ञापन
सार

भाकियू पदाधिकारियों में तकरार शुरू हो गई है। नए संगठन की घोषणा करने के लिए लखनऊ पहुंचे कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए टिकैत वहां पहुंचे हैं। 

Muzaffarnagar News: A dispute has started between workers in Bharatiya Kisan Union
राकेश टिकैत। - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

संगठन में अहमियत को लेकर भाकियू पदाधिकारियों में तकरार शुरू हो गई। कुछ पदाधिकारियों ने चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की पुण्यतिथि पर लखनऊ में नए संगठन की घोषणा करने की तैयारी शुरू कर दी। इसकी जानकारी लगते ही भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत भी लखनऊ पहुंचे और नाराज पदाधिकारियों से वार्ता की। वार्ता के बाद फिलहाल नए संगठन द्वारा एलान की घोषणा टाल दी गई है। जल्द दूसरे दौर की वार्ता होगी। 

Trending Videos


दरअसल, संगठन में अहमियत नहीं मिलने से भाकियू के कुछ नेता नाराज चल रहे हैं। फतेहपुर निवासी भाकियू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश चौहान की अगुवाई में नया संगठन बनाने की कवायद शुरू कर दी गई और रविवार को लखनऊ में घोषणा की जानी थी। इसकी भनक लगने पर भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत लखनऊ पहुंच गए। टिकैत ने नाराज पदाधिकारियों से बातचीत की। असंतुष्टों का कहना था कि काम करने वालों को तवज्जो नहीं दी जा रही है। राष्ट्रीय नेतृत्व भी सक्रिय कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर रहा है। लंबी बातचीत के बाद टिकैत ने भरोसा दिलाया कि समस्या का समाधान निकाला जाएगा और हर सक्रिय कार्यकर्ता को सम्मान मिलेगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इसके बाद लगभग तय हो चुका नए संगठन का एलान रोक दिया गया। फिलहाल रविवार को सभी एकजुट होकर दिवंगत भाकियू अध्यक्ष चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की पुण्यतिथि मनाएंगे। 

यह भी पढ़ें: PHOTOS: दो भाइयों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, गांव में पसरा मातम, घरों में नहीं जले चूल्हे

पूरी तरह नहीं सुलझी है गुत्थी
भाकियू में अंदरूनी तकरार की गुत्थी अभी पूरी तरह नहीं सुलझी है। जल्द ही भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत असुंष्टों से दूसरे दौर की वार्ता करेंगे। मनमाफिक बातचीत नहीं होने पर संगठन में पदाधिकारी अलग-अलग राह पर भी जा सकते हैं।

भाकियू अध्यक्ष पढ़ा चुके अनुशासन का पाठ
प्रकरण को सुलझाने के लिए भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत भी पदाधिकारियों से बातचीत करेंगे। जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक संगठन में बदलाव भी हो सकता है। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ा चुके हैं। टोल प्लाजा से दूर रहने के लिए भी कार्यकर्ताओं का कहा गया है।  

यह भी पढ़ें: Meerut: बसपा नेता याकूब की शामत, परिवार की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही पुलिस, जल्द होगी ये बड़ी कार्रवाई

यह रहे मौजूद
बातचीत के दौरान चौधरी राकेश टिकैत, भाकियू प्रदेश  अध्यक्ष राजबीर जादौन, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश चौहान और दिगंबर सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed