{"_id":"66421c6d57bc907d430fe54d","slug":"muzaffarnagar-will-not-let-the-car-go-out-of-school-teacher-threatened-bsa-showed-attitude-when-marked-abse-2024-05-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar: स्कूल से बाहर न जाने दूंगा गाड़ी! गैरहाजिर लिखने पर शिक्षक ने BSA को धमकाया, हुई बड़ी कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar: स्कूल से बाहर न जाने दूंगा गाड़ी! गैरहाजिर लिखने पर शिक्षक ने BSA को धमकाया, हुई बड़ी कार्रवाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरनगर
Published by: Dimple Sirohi
Updated Mon, 13 May 2024 07:28 PM IST
विज्ञापन
सार
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका में गैरहाजिर लिखने पर शिक्षक आगबबूला हो गया और बीएसए को धमका दिया। बीएसए ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है। वहीं मंसूरपुर थाने पर मामले की तहरीर दी है।

school

Trending Videos
विस्तार
मुजफ्फरनगर में बीएसए शुभम शुक्ला ने प्राथमिक विद्यालय मौलाहेड़ी का निरीक्षण किया। सहायक अध्यापक अमित कुमार नहीं मिले तो बीएसए ने उपस्थिति पंजिका में अनुपस्थिति लिख दिया। बीएसए वापस लौटने लगे तो शिक्षक स्कूल पहुंच गया।
विज्ञापन
Trending Videos
आरोप है कि शिक्षक ने बीएसए पर उपस्थित दर्शाने के लिए दबाव बनाया। यहां तक कह दिया कि अगर उपस्थिति नहीं दर्शाई तो गाड़ी को स्कूल के बाहर नहीं जाने देंगे। बीएसए ने मंसूरपुर थाने में तहरीरदी है। शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोमवार सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर बीएसए स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान सहायक अध्यापक स्कूल में नहीं थे, जिस कारण उपस्थिति पंजिका पर बीएसए ने गैरहाजिर लिख दिया। बीएसए का कहना है कि वापस लौटने के दौरान आरोपी शिक्षक पहुंच गया। उनकी गाड़ी के शीशे को ईंट मारकर तोड़ने का प्रयास किया।
गाली-गलौज करने का आरोप भी लगाया गया है। अभद्र व्यवहार करते हुए अंजाम भुगतने की धमकी दी है। स्टेनो पंकज शर्मा और अर्दली दीपक के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया। बीएसए ने मंसूरपुर थाने में सरकारी कार्य में बाधा डालने और धमकी देने की तहरीर दी है। उधर, शिक्षक को निलंबित भी कर दिया गया है।