{"_id":"692bde65870c160b3b05ecb9","slug":"muzaffarnagar-woman-died-of-suffocation-while-bathing-there-was-a-gas-geyser-in-the-bathroom-2025-11-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar: नहाते समय दम घुटने से महिला की मौत, बाथरूम में था गैस गीजर, जान बचानी है तो ये बरतें सावधानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar: नहाते समय दम घुटने से महिला की मौत, बाथरूम में था गैस गीजर, जान बचानी है तो ये बरतें सावधानी
अमर उजाला नेटवर्क, मुजफ्फरनगर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Sun, 30 Nov 2025 11:35 AM IST
विज्ञापन
सार
जानकीदास निवासी वर्षा बाथरूम में अचेत पड़ी मिलीं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। विशेषज्ञों का कहना है कि गैस गीजर लगवाना है तो सिलिंडर बाथरूम के बाहर होना चाहिए। नहीं तो कॉर्बन मोना ऑक्साइड गैस जान ले सकती है।
Death
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नगर के बाग जानकीदास निवासी व्यापारी गौरव बंसल की पत्नी वर्षा (37) की गैस गीजर लगे बाथरूम में नहाते समय दम घुटने से मौत हो गई। दरवाजा तोड़ने पर महिला अचेत अवस्था में पड़ी मिली। डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया।
Trending Videos
शहर के बाग जानकी दास निवासी लोहिया बाजार में हौजरी का काम करने वाले गौरव की पत्नी वर्षा सुबह नहाने के लिए बाथरूम में गई थी। बाथरूम में गैस गीजर लगा था। वह काफी देर तक बाहर नहीं आई। तब कई बार आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। बाथरूम का दरवाजा तोड़ा गया। वहां महिला अचेत अवस्था में पड़ी मिली।
ये भी देखें...
Baghpat: जयंत चौधरी ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, बोले- एसआईआर से डरने की जरूरत नहीं, लोकतंत्र होगा मजबूत
ये भी देखें...
Baghpat: जयंत चौधरी ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, बोले- एसआईआर से डरने की जरूरत नहीं, लोकतंत्र होगा मजबूत
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद महिला को डॉक्टर के यहां ले जाया गया। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों ने गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने जानकारी होने से इन्कार किया है।
कॉर्बन मोना ऑक्साइड गैस बनती है जानलेवा
जिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉक्टर योगेंद्र तिरखा ने बताया कि गैस गीजर से हादसे मुख्य रूप से कार्बन मोनो ऑक्साइड नामक जहरीली गैस के कारण होते हैं। पहले स्टोव या अंगीठी पर पानी गर्म किया जाता था। अब गीजर से पानी गर्म किया जाता है। असावधानी बरतने पर गैस गीजर जानलेवा साबित हो सकता है।
कई बार अपर्याप्त वेंटिलेशन न होने के कारण बंद बाथरूम में बिना रंग व बिना गंध वाली मोनो ऑक्साइड गैस जमा हो जाती है। इससे सांस लेने में दिक्कत, चक्कर आना और बेहोशी जैसी समस्याएं बनती है। लंबा समय होने पर यह मौत का कारण बन सकती है। एलपीजी सिलेंडर को बाथरूम में नहीं रखना चाहिए।
जिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉक्टर योगेंद्र तिरखा ने बताया कि गैस गीजर से हादसे मुख्य रूप से कार्बन मोनो ऑक्साइड नामक जहरीली गैस के कारण होते हैं। पहले स्टोव या अंगीठी पर पानी गर्म किया जाता था। अब गीजर से पानी गर्म किया जाता है। असावधानी बरतने पर गैस गीजर जानलेवा साबित हो सकता है।
कई बार अपर्याप्त वेंटिलेशन न होने के कारण बंद बाथरूम में बिना रंग व बिना गंध वाली मोनो ऑक्साइड गैस जमा हो जाती है। इससे सांस लेने में दिक्कत, चक्कर आना और बेहोशी जैसी समस्याएं बनती है। लंबा समय होने पर यह मौत का कारण बन सकती है। एलपीजी सिलेंडर को बाथरूम में नहीं रखना चाहिए।
