{"_id":"6962a91a484f8f6a750eb972","slug":"no-passenger-train-stops-at-rohana-kalan-station-throughout-the-day-muzaffarnagar-news-c-29-1-mng1011-162671-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: रोहाना कलां स्टेशन पर दिन भर नहीं रुकती कोई भी पैसेंजर ट्रेन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: रोहाना कलां स्टेशन पर दिन भर नहीं रुकती कोई भी पैसेंजर ट्रेन
विज्ञापन
विज्ञापन
रोहाना कलां। बिजनौर लोकसभा की पुरकाजी विधानसभा के रोहाना कलां रेलवे स्टेशन पर दिन भर कोई पेसेंजर ट्रेन नहीं रुकती है। भाजपा लोकदल के सांसद चंदन चौहान ने यह मामला संसद मेंं दो बार उठाया। इसके बाद भी यह मामला ठंडे बस्ते में पड़ा है।
पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र में रोहाना कला के नाम से अंग्रेजी शासन काल से स्टेशन बना हुआ है। मेरठ से सहारनपुर तक डबल रेल ट्रेक बन जाने से स्टेशन का भी विस्तारिकरण हो गया था।
इस स्टेशन से देवबंद विधानसभा के गांव घलौली, रणखड़ी, डांडी, खेड़ीआखलोर, मतोली, खेड़ी और चरथावल के बधाई कलां, पावटी, दहचंद, पावटी, कुटेसरा, घिससूखेड़ा, कसियारा, सैदपुरा दलिपुरा सहित दर्जनों गांव लगते है।
साथ ही गन्ना मिल परिक्षेत्र के रोहाना कलां, रोहाना खुर्द, बहेड़ी, बेगमपुर, सादपुर, मलीरा, बांननगर, कछोली, कल्लरपुर बधाई खुर्द, बड़कली, जटनगला, आखलोर, होशियारपुर सहित कई गांव स्टेशन से जुड़े है। यहां रुकने वाली सभी ट्रेन कोराना काल से रुकना बंद हो गयी थी ।सुबह और शाम को ही ट्रेन स्टेशन पर रुकती है।
ग्रामीणों को दिल्ली, मेरठ, और सहारनपुर, यमुनानगर, चंडीगढ़ जैसे शहरों में इलाज कराने की लिए मुजफ्फरनगर या देवबंद से ट्रेन पकड़नी पड़ती है।होशियारपुर निवासी लोकेंद्र चौधरी का कहना है कि यहां पर चीनी मिल, डिस्टलरी लगी होने के कारण दूर के व्यापारी का आवागमन रहता है।
रोहाना खुर्द निवासी पंकज भगत का कहना है कि गन्ना समिति व चार बड़े बैंक होने के कारण किसानों को रेल रुकने की सुविधा मिलनी चाहिए। बेगमपुर निवासी सुभाष त्यागी का कहना है कि ग्रामीणों ने लिखित में कई बार सांसद चंदन चौहान पत्र भी सौंपा है। रोहाना मिल निवासी कुलदीप शर्मा का कहना है कि पेसेंजर ट्रेन रुकने से ग्रामीणों को बड़ा लाभ मिलेग।
Trending Videos
पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र में रोहाना कला के नाम से अंग्रेजी शासन काल से स्टेशन बना हुआ है। मेरठ से सहारनपुर तक डबल रेल ट्रेक बन जाने से स्टेशन का भी विस्तारिकरण हो गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस स्टेशन से देवबंद विधानसभा के गांव घलौली, रणखड़ी, डांडी, खेड़ीआखलोर, मतोली, खेड़ी और चरथावल के बधाई कलां, पावटी, दहचंद, पावटी, कुटेसरा, घिससूखेड़ा, कसियारा, सैदपुरा दलिपुरा सहित दर्जनों गांव लगते है।
साथ ही गन्ना मिल परिक्षेत्र के रोहाना कलां, रोहाना खुर्द, बहेड़ी, बेगमपुर, सादपुर, मलीरा, बांननगर, कछोली, कल्लरपुर बधाई खुर्द, बड़कली, जटनगला, आखलोर, होशियारपुर सहित कई गांव स्टेशन से जुड़े है। यहां रुकने वाली सभी ट्रेन कोराना काल से रुकना बंद हो गयी थी ।सुबह और शाम को ही ट्रेन स्टेशन पर रुकती है।
ग्रामीणों को दिल्ली, मेरठ, और सहारनपुर, यमुनानगर, चंडीगढ़ जैसे शहरों में इलाज कराने की लिए मुजफ्फरनगर या देवबंद से ट्रेन पकड़नी पड़ती है।होशियारपुर निवासी लोकेंद्र चौधरी का कहना है कि यहां पर चीनी मिल, डिस्टलरी लगी होने के कारण दूर के व्यापारी का आवागमन रहता है।
रोहाना खुर्द निवासी पंकज भगत का कहना है कि गन्ना समिति व चार बड़े बैंक होने के कारण किसानों को रेल रुकने की सुविधा मिलनी चाहिए। बेगमपुर निवासी सुभाष त्यागी का कहना है कि ग्रामीणों ने लिखित में कई बार सांसद चंदन चौहान पत्र भी सौंपा है। रोहाना मिल निवासी कुलदीप शर्मा का कहना है कि पेसेंजर ट्रेन रुकने से ग्रामीणों को बड़ा लाभ मिलेग।