{"_id":"62627d1240cf4274fe47e86b","slug":"rakesh-tikait-said-constitution-locked-in-cupboard-tractor-will-compete-with-bulldozer-big-statement-on-jahangirpuri-case","type":"story","status":"publish","title_hn":"जहांगीरपुरी हिंसा: राकेश टिकैत बोले- संविधान अलमारी में बंद, बुलडोजर से ट्रैक्टर करेंगे मुकाबला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जहांगीरपुरी हिंसा: राकेश टिकैत बोले- संविधान अलमारी में बंद, बुलडोजर से ट्रैक्टर करेंगे मुकाबला
अमर उजाला ब्यूरो, मुजफ्फरनगर
Published by: कपिल kapil
Updated Fri, 22 Apr 2022 03:31 PM IST
विज्ञापन
सार
राकेश टिकैश ने एक बार फिर से बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश का संविधान अलमारी में बंद कर दिया गया है। साथ ही कहा कि एक दिन बुलडोजर का मुकाबला ट्रैक्टर ही करेगा।
राकेश टिकैत
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि 10 साल पुराने ट्रैक्टर बंद करने पड़े तो किसान सड़कों पर उतरेंगे। बुलडोजर के सामने ट्रैक्टर ही खड़े होंगे। दिल्ली में चार लाख ट्रैक्टर इकठ्ठा कर किसान सरकार को ताकत दिखा चुके हैं। जिन अधिकारियों के कार्यकाल में अतिक्रमण हुआ, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।
Trending Videos
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाकियू प्रवक्ता ने कहा कि संविधान अलमारी में बंद कर दिया गया है। जहांगीरपुरी जैसे मामलों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि खराब हुई है। किसी एक बिरादरी को इस तरह टार्गेट नहीं किया जाना चाहिए। बेरोजगारी, महंगाई और विकास जैसे मुद्दों पर सरकार को काम करने की जरूरत है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: सीएम योगी का आदेश नहीं मानते ये अफसर: अमर उजाला के कैमरे में कैद हुईं खाली कुर्सियां, सबूत हैं 20 तस्वीरें
किसान अपने ट्रैक्टर से 40 से 50 साल तक भी खेती कर सकता है, लेकिन एनसीआर में दस साल पुराने ट्रैक्टर ही बंद करने पड़े तो किसान सड़कों पर उतरेंगे। कभी न कभी बुलडोजर का मुकाबला ट्रैक्टर ही करेगा।
यह भी पढ़ें: खतरे में मासूमों की जान: गजब है हाल, ट्रक के नंबर पर स्कूल वाहन, बिना फिटनेस के दौड़ रहीं 461 बसें, पढ़ें खास रिपोर्ट
