{"_id":"624c8401c27afd4ae271b0cd","slug":"rakesh-tikait-said-that-farmers-are-ready-to-movement-against-modi-government","type":"story","status":"publish","title_hn":"आंदोलन की तैयारी : राकेश टिकैत बोले- सरकार ने तोड़ा वादा, सड़कों पर उतरने के लिए तैयार रहें किसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आंदोलन की तैयारी : राकेश टिकैत बोले- सरकार ने तोड़ा वादा, सड़कों पर उतरने के लिए तैयार रहें किसान
अमर उजाला ब्यूरो, मुजफ्फरनगर
Published by: कपिल kapil
Updated Wed, 06 Apr 2022 12:03 AM IST
विज्ञापन
सार
राकेश टिकैत ने फिर से किसान आंदोलन की रणनीति बना ली है। टिकैत ने कहा कि सरकार ने अपना वादा तोड़ दिया है, अब किसान आंदोलन के लिए तैयार रहें।
राकेश टिकैत।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि किसान आंदालन के लिए तैयार रहें। सरकार ने एमएसपी पर गारंटी कानून समेत अन्य मुद्दों पर किया वादा तोड़ दिया है। देशभर के किसानों को एकजुट कर आंदोलन किया जाएगा।
Trending Videos
मुजफ्फरनगर में महावीर चौक स्थित कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक में पहुंचे चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसान आंदोलन को खत्म कराने के दौरान कुछ वायदे किए थे। चुनाव के बाद सरकार सबकुछ भूल गई है, लेकिन किसान नहीं भूले। किसान फिर एकजुट होकर आंदोलन करेंगे। बिजली, सिंचाई और फसलों के वाजिब दाम भी नहीं मिल रहे हैं। किसान आंदोलन से पीछे हटने वाले नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने कहा कि कार्यकर्ता एकजुट हो जाएं। सरकार के खिलाफ फिर से लंबा संघर्ष करना पड़ेगा। जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा, नवीन राठी, ओमपाल मलिक, कुलदीप त्यागी, गुलबहार, अशोक चौधरी, रविंद्र कुमार, मान सिंह और राजीव राठी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: याकूब पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी: पूर्व मंत्री को 24 घंटे में भेजना था नोटिस का जवाब, फैक्टरी से पकड़ा गया था पांच करोड़ का मीट
भाकियू कार्यकर्ताओं से मिलने जेल पहुंचे टिकैत
भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने जिला कारागार में बंद भाकियू कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। पिछले दिनों जिला अस्पताल में हुए हंगामे के मामले में भाकियू के चरथावल ब्लॉक अध्यक्ष समेत 10 कार्यकर्ता जेल में बंद है।
