{"_id":"681c9a972cae179796090e1a","slug":"roadways-depot-is-not-getting-contract-drivers-eight-passed-the-exam-muzaffarnagar-news-c-29-1-ktl1001-145184-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: रोडवेज डिपो को नहीं मिल रहे संविदा चालक, आठ हुए परीक्षा में पास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: रोडवेज डिपो को नहीं मिल रहे संविदा चालक, आठ हुए परीक्षा में पास
विज्ञापन


Trending Videos
-निगम की ओर से खतौली डिपो के लिए 64 संविदा चालकों की भर्ती होनी है
संवाद न्यूज एजेंसी
खतौली। रोडवेज डिपो में संविदा चालकों की भर्ती चल रही है, लेकिन डिपो को चालक नहीं मिल पा रहे हैं। 64 रोडवेज संविदा चालकों की भर्ती होनी है। वहीं आठ चालक डिपो पर दी गई प्राथमिक परीक्षा में पास हुए हैं। शुक्रवार आज फिर डिपो पर भर्ती होनी है।
खतौली रोडवेज डिपो के बेड़े में 115 बसें शामिल हैं, जिसमें 111 बसें निगम की और चार बसें अनुबंधित संचालित हैं। डिपो से मेरठ, दिल्ली, हरिद्वार, ऋषिकेश, अलीगढ़, हापुड़, मुरादाबाद, बुढ़ाना, शामली आदि स्थानों के लिए बसों का संचालन होता है। इन बसों पर मात्र 150 चालक हैं। चालक के बीमार पड़ने या किसी अन्य कार्य के लिए छुट्टी लेने पर डिपो का संचालन गड़बड़ा जाता है। इसके लिए रोडवेज निगम की ओर से खतौली डिपो के लिए 64 संविदा चालकों की भर्ती होनी है। इसके लिए विभिन्न माध्यमों से डिपो कर्मचारी जानकारी दे रहे हैं। इसके बाद भी संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन नहीं प्राप्त हो रहे हैं। एआरएम राकेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को भी डिपो पर भर्ती होनी है, जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं। विगत दिनों डिपो पर आठ चालक, शामली में चार संविदा चालक प्राथमिक परीक्षा में पास हुए हैं। इनको अंतिम परीक्षा के लिए आईडीटीआर लोनी शाहदारा में अंतिम परीक्षा के लिए भेजा गया है। खतौली डिपो पर शुक्रवार और 21 मई को भर्ती की जाएगी। शामली में 15 व 22 मई को भर्ती होनी है। इसके अलावा सप्ताह में प्रत्येक बुधवार को भी खतौली डिपो पर भर्ती की जा रही है।
विज्ञापन
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
खतौली। रोडवेज डिपो में संविदा चालकों की भर्ती चल रही है, लेकिन डिपो को चालक नहीं मिल पा रहे हैं। 64 रोडवेज संविदा चालकों की भर्ती होनी है। वहीं आठ चालक डिपो पर दी गई प्राथमिक परीक्षा में पास हुए हैं। शुक्रवार आज फिर डिपो पर भर्ती होनी है।
खतौली रोडवेज डिपो के बेड़े में 115 बसें शामिल हैं, जिसमें 111 बसें निगम की और चार बसें अनुबंधित संचालित हैं। डिपो से मेरठ, दिल्ली, हरिद्वार, ऋषिकेश, अलीगढ़, हापुड़, मुरादाबाद, बुढ़ाना, शामली आदि स्थानों के लिए बसों का संचालन होता है। इन बसों पर मात्र 150 चालक हैं। चालक के बीमार पड़ने या किसी अन्य कार्य के लिए छुट्टी लेने पर डिपो का संचालन गड़बड़ा जाता है। इसके लिए रोडवेज निगम की ओर से खतौली डिपो के लिए 64 संविदा चालकों की भर्ती होनी है। इसके लिए विभिन्न माध्यमों से डिपो कर्मचारी जानकारी दे रहे हैं। इसके बाद भी संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन नहीं प्राप्त हो रहे हैं। एआरएम राकेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को भी डिपो पर भर्ती होनी है, जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं। विगत दिनों डिपो पर आठ चालक, शामली में चार संविदा चालक प्राथमिक परीक्षा में पास हुए हैं। इनको अंतिम परीक्षा के लिए आईडीटीआर लोनी शाहदारा में अंतिम परीक्षा के लिए भेजा गया है। खतौली डिपो पर शुक्रवार और 21 मई को भर्ती की जाएगी। शामली में 15 व 22 मई को भर्ती होनी है। इसके अलावा सप्ताह में प्रत्येक बुधवार को भी खतौली डिपो पर भर्ती की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन