{"_id":"696d39ae8e053ef19104f0ec","slug":"sports-news-muzaffarnagar-news-c-29-1-mng1015-163262-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: कबड्डी मैच में काकड़ा की टीम ने मारी बाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: कबड्डी मैच में काकड़ा की टीम ने मारी बाजी
विज्ञापन
विज्ञापन
शाहपुर। गांव रसूलपुर जाटान में आयोजित बालिका सद्भावना कबड्डी मैच में काकड़ा की टीम ने रसूलपुर जाटान की टीम को छह अंकों से हराया।
गांव रसूलपुर जाटान स्थित किसान कबड्डी क्लब के कोच सुनील कुमार ने बताया कि मैदान पर गांव रसूलपुर जाटान व गांव काकड़ा की बालिका कबड्डी टीमों के बीच आयोजित बालिका कबड्डी सद्भावना मैच का शुभारंभ सेवानिवृत्त शाखा प्रबंधक नरेश पाल सिंह ने किया।
उन्होंने बताया कि दोनों कबड्डी टीमों के बीच आयोजित सद्भावना मैच में दोनो टीमों की खिलाड़ियों ने अपना दमदार प्रदर्शन किया । सद्भावना कबड्डी मैच में काकड़ा की टीम ने 42 अंक प्राप्त करते हुए रसूलपुर जाटान की टीम को मात्र छह अंकों से हराया ।
कोच ने बताया कि गांव काकड़ा की कबड्डी खिलाड़ी शिवानी बेस्ट राइट कॉर्नर, सोनम बेस्ट लेफ्ट कॉर्नर, जैनसी बेस्ट रेडर रहीं। इसके अलावा गांव रसूलपुर जाटान की आरजू बेस्ट लेफ्ट कवर, वंशिका बेस्ट राइट कवर व मनीषा बेस्ट राइट कॉर्नर खिलाड़ी रहीं। उन्होंने बताया कि क्लब की खिलाड़ी रिया हिमाचल प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की विद्यालयी प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही हैं, जबकि अंजलि बनारस में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के सीनियर कैंप में प्रशिक्षण ले रही हैं।
उन्होंने बताया कि दिसंबर माह में कबड्डी खिलाड़ी आरजू व वर्षा राष्ट्रीय स्तर की जूनियर स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता में अपना दम खम दिखाया था। इस दौरान कबड्डी कोच महिपाल सिंह, नरेंद्र रघुवंशी, जुगत राम व पुष्पेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
गांव रसूलपुर जाटान स्थित किसान कबड्डी क्लब के कोच सुनील कुमार ने बताया कि मैदान पर गांव रसूलपुर जाटान व गांव काकड़ा की बालिका कबड्डी टीमों के बीच आयोजित बालिका कबड्डी सद्भावना मैच का शुभारंभ सेवानिवृत्त शाखा प्रबंधक नरेश पाल सिंह ने किया।
उन्होंने बताया कि दोनों कबड्डी टीमों के बीच आयोजित सद्भावना मैच में दोनो टीमों की खिलाड़ियों ने अपना दमदार प्रदर्शन किया । सद्भावना कबड्डी मैच में काकड़ा की टीम ने 42 अंक प्राप्त करते हुए रसूलपुर जाटान की टीम को मात्र छह अंकों से हराया ।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोच ने बताया कि गांव काकड़ा की कबड्डी खिलाड़ी शिवानी बेस्ट राइट कॉर्नर, सोनम बेस्ट लेफ्ट कॉर्नर, जैनसी बेस्ट रेडर रहीं। इसके अलावा गांव रसूलपुर जाटान की आरजू बेस्ट लेफ्ट कवर, वंशिका बेस्ट राइट कवर व मनीषा बेस्ट राइट कॉर्नर खिलाड़ी रहीं। उन्होंने बताया कि क्लब की खिलाड़ी रिया हिमाचल प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की विद्यालयी प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही हैं, जबकि अंजलि बनारस में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के सीनियर कैंप में प्रशिक्षण ले रही हैं।
उन्होंने बताया कि दिसंबर माह में कबड्डी खिलाड़ी आरजू व वर्षा राष्ट्रीय स्तर की जूनियर स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता में अपना दम खम दिखाया था। इस दौरान कबड्डी कोच महिपाल सिंह, नरेंद्र रघुवंशी, जुगत राम व पुष्पेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
